विज्ञान के पर्चे में पूछा गया- क्या है कार्बन डाइ ऑक्साइड? छात्र का जवाब वायरल

Last Updated:
कुछ स्टूडेंट्स तो पढ़ने के लिए ही स्कूल आते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं, जो सालभर पढ़ते ही नहीं. फिर जब परीक्षा आती है, तो उनकी क्रिएटिविटी आसमान पर पहुंच जाती है.

सवाल का ऐसा था जवाब, टीचर ने बुला लिया मां-बाप को. (Credit- Instagram/lklogic_math)
वायरल हो रही आंसर शीट विज्ञान के पेपर की है. छात्र ने ऐसा उत्तर लिखा है कि देखकर ही आप उसकी प्रतिभा का अंदाज़ा लगा सकते हैं. शीट पर काफी सुंदर हैंडराइटिंग में पेपर लिखा है, लेकिन जो लिखा है, वो पढ़कर आपका दिमाग चकरा जाएगा. चलिए आपको दिखाते हैं क्या लिखा हुआ है उत्तर में.
क्या होता है कार्बन डाइ ऑक्साइड?
वायरल हो रही पोस्ट में विज्ञान से जुड़े एक सवाल का छात्र ने इतना अटपटा जवाब लिखा है, जिसे पढ़ने के बाद आपकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी. रील में देखेंगे कि 5 मार्क्स के इस सवाल में पूछा है कि कार्बन-डाइऑक्साइड क्या है? तो इसके जवाब में छात्र ने लिखा – ‘वेन ए पर्सन बोर्न इन कार एंड डाई आउटसाइड, दैट इज कॉल्ड कार्बन-डाइऑक्साइड’. कार्बन-डाइऑक्साइड का ऐसा मतलब तो शायद ही कभी कोई सोच पाया होगा.
