विकेट गिरते ही TV बंद… जडेजा ने मारा जीत का चौका, तो पटाखा फोड़कर मनाया जश्न

Last Updated:
Champions Trophy Winner 2025: यूपी के मिर्जापुर जिले में भारतीय टीम के ट्रॉफी जीतने पर समर्थकों में जोश है. क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि यह 12 सालों का वनवास आज समाप्त हुआ है. 2017 में पाकिस्तान से हार का बदला न…और पढ़ें

जश्न मनाते क्रिकेट प्रेमी
हाइलाइट्स
- भारत ने चैंपियन ट्रॉफी 2025 जीती.
- मिर्जापुर में जीत का जोरदार जश्न.
- 12 साल बाद वनवास समाप्त हुआ.
मिर्जापुर: चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जीत दर्ज की. भारत की जीत के बाद पूरा देश जश्न में डूब गया है. भारतीय टीम की जीत के बाद क्रिकेट प्रेमियों ने ढोल-ताशे और पटाखा बजाकर जीत का जश्न मनाया. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में भारतीय टीम के ट्रॉफी जीतने पर समर्थकों में जबरदस्त जोश है. क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि यह 12 सालों का वनवास आज समाप्त हुआ है. 2017 में पाकिस्तान से हार का बदला न्यूजीलैंड को हराकर लिया गया है. लोग बेहद ही खुश हैं.
रविंद्र जडेजा ने मारा जीत का चौका
क्रिकेट प्रेमी धीरज शर्मा ने लोकल 18 से बताया कि हम लोग इसी दिन का इंतजार कर रहे थे. एक-एक विकेट गिरने के साथ ही दिल की धड़कने बढ़ती जा रही थी. हालांकि आखिरी में रविंद्र जडेजा ने चौका मारकर जीत दिलाई और 12 सालों बाद भारत को जीत मिली है. विराट, रोहित की पूरे सीजन में बल्लेबाजी और वरुण और जडेजा की गेंदबाजी की बदौलत जीत का सपना पूरा हुआ है.
वहीं, आकाश कुमार ने बताया कि एक समय ऐसा आया कि हमने टीवी देखना बंद कर दिया, लेकिन श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया और एक और ट्रॉफी भारत ने जीत हासिल कर ली.
खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शन
वहीं, सूरज गोंड ने बताया कि भारतीय खिलाडियों ने बेहतर खेल दिखाया है. जैसा उम्मीद था. वैसे ही सभी 11 खिलाड़ी उस पर खरे उतरे हैं. हमें उम्मीद थी कि भारतीय टीम को जीत मिलेगी और टीम ने जीत दर्ज की. पूरे ट्रॉफी में विराट, अक्षर और श्रेयस अय्यर का विशेष योगदान रहा. हम लोग बाजा बजाकर और पटाखे फोड़कर जश्न मनाए हैं.
Mirzapur,Uttar Pradesh
March 10, 2025, 05:28 IST
