विंध्याचल में भक्तों ने खूब चढ़ाएं पैसे, दानपेटिका की गिनती में मिले इतने लाख

Last Updated:
विंध्यवासिनी धाम में कुल 18 दान पात्र लगाएं गए हैं. 18 दानपात्रों में आठ दानपात्रों की गिनती की गई. आठ दानपात्रों से गिनती के दौरान 16 लाख 45 हजार रुपये निकले हैं. राजस्वकर्मियों के द्वारा दानपात्र से निकले पैस…और पढ़ें

दान पात्र
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में दान पात्रों की गिनती शुरू हो गई है. आठ दानपात्रों की गिनती में 16 लाख से अधिक रुपए मिले हैं. महाकुंभ मेले के दौरान मां विंध्यवासिनी धाम में एक करोड़ से अधिक भक्त पहुंचे हैं. श्रध्दालुओं की भारी भीड़ के बाद सभी दानपात्र चढ़ावों से भर गए हैं. भीड़ कम होने के बाद दानपात्रों की गिनती शुरू हुई है. आठ दानपात्रों की गिनती में 16 लाख 45 हजार 370 रुपये निकले हैं. दानपात्र से निकले पैसे को ट्रस्ट के खाते में जमा करा दिया गया. शेष दानपात्रों की गिनती सोमवार से पुनः की जाएगी.
भक्तों की संख्या में हुआ इजाफा
विंध्य कॉरिडोर बनने के बाद मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की संख्या में इजाफा हुआ है. नव्य व दिव्य धाम के बाद विदेश सहित देश के कोने-कोने से भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. मां विंध्यवासिनी धाम में कुल 18 दान पात्र लगाएं गए हैं. 18 दानपात्रों में आठ दानपात्रों की गिनती की गई. आठ दानपात्रों से गिनती के दौरान 16 लाख 45 हजार रुपये निकले हैं. राजस्वकर्मियों के द्वारा दानपात्र से निकले पैसे की गिनती की गई. सीसीटीवी कैमरे व उच्चाधिकारियों की निगरानी में देर रात्रि तक गिनती सम्पन्न हुई.
सम्पन्न हुई गिनती
विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पं. पंकज द्विवेदी ने बताया कि मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. महाकुंभ मेले में अभीतक के सारे रिकॉर्ड टूट गए. चैत्र नवरात्रि में भी 20 लाख भक्तों के दर्शन का अनुमान है. मां विंध्यवासिनी धाम में भर चुके आठ दानपात्रों की गिनती कराई गई है, जहां 16 लाख रुपये बरामद हुए हैं. राजस्वकर्मियों ने गिनती की है. शेष 10 दानपात्रों की गिनती सोमवार से शुरू कराई जाएगी. महाकुंभ की वजह से सबसे ज्यादा चढ़ावा मिला है. इससे पहले दानपात्रों से इतने पैसे नहीं निकलते थे.
Mirzapur-cum-Vindhyachal,Mirzapur,Uttar Pradesh
March 08, 2025, 13:11 IST
