Trending

वापसी के बाद आग उगल रहा भारतीय बॉलर, सूर्यकुमार ने खोल दिया कामयाबी का राज

Last Updated:

वरुण चक्रवर्ती ने जब से टीम इंडिया में वापसी की है, तब से धमाल मचा रखा है. टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का कहना है कि वरुण चक्रवर्ती वापसी के बाद मानसिक रूप से मजबूत हो गए हैं.

वापसी के बाद आग उगल रहा भारतीय बॉलर, सूर्यकुमार ने खोल दिया कामयाबी का राज

सूर्यकुमार यादव ने वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ की.

नई दिल्ली. वरुण चक्रवर्ती ने जब से टीम इंडिया में वापसी की है, तब से धमाल मचा रखा है. वनडे हो या टी20 मैच, भारतीय कप्तान जब भी वरुण को गेंद थमाते हैं तो विकेट आया समझिए. टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का कहना है कि वरुण चक्रवर्ती इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद अलग खिलाड़ी की तरह दिखे हैंं. वे मानसिक रूप से मजबूत हो गए हैं और चेहरे पर मुस्कान के साथ खेलते हैं.

टीम इंडिया ने वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार मौका दिया. वरुण ने 5 विकेट लेकर अपने कप्तान को धन्यवाद दिया. इसके बाद सेमीफाइनल में भी वरुण ने बेहतरीन गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक बैटर ट्रैविस हेड को चलता किया.

सूर्यकुमार कुमार ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा, ‘वह 2021 में जिस तरह से टीम से बाहर हुआ और फिर उसने जिस तरह से वह वापसी की है उसमें दो अलग-अलग वरुण चक्रवर्ती की झलक दिखती है. वह मानसिक तौर पर थोड़ा मजबूत हुआ है. उसके चेहरे पर मुस्कान रहती है और मैदान पर जो भी परिस्थिति हो वह उसे सहजता से लेता है. किसी क्रिकेटर के नजरिए से बहुत अच्छी बात है.’

सूर्यकुमार यादव ने वरुण के बारे में कहा, ‘वह 2021 से वास्तव में कड़ी मेहनत करने वाले खिलाड़ी रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी के बाद से मैंने उनसे कई बार बात की है. मैं उनके लिए वाकई बहुत खुश हूं. वह जो कुछ भी कर रहे हैं और जो कुछ भी उनके साथ हो रहा है, वह उस हर चीज के हकदार है.’ (इनपुट भाषा)

homecricket

वापसी के बाद आग उगल रहा भारतीय बॉलर, सूर्यकुमार ने खोल दिया कामयाबी का राज

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन