वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सुधीर शिवराम को रास आया तराई का जंगल,

Last Updated:
Pilibhit News : हाल ही में देश के नामचीन वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सुधीर शिवराम पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर पर आए थे. सैर के बाद सुधीर ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अनुभव भी साझा किए थे. अब सुधीर शिवराम पीलीभीत …और पढ़ें

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर से मिले सुधीर शिवराम.
हाइलाइट्स
- सुधीर शिवराम ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर की.
- पीलीभीत टाइगर रिजर्व को वर्कशॉप के लिए मुफीद माना.
- पीटीआर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफरों की पहली पसंद बनता जा रहा है.
पीलीभीत. बीते दिनों देश के नामचीन वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर व कोच सुधीर शिवराम पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर पर आए थे. इस दौरान उन्होंने तराई के जंगलों की सैर की, उन्हें यहां सफारी के दौरान बाघों के दीदार भी हुए. सैर के बाद सुधीर ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अनुभव भी साझा किए थे. अब सुधीर शिवराम पीलीभीत टाइगर रिजर्व को वर्कशॉप के लिए भी मुफीद मान रहे हैं.
हिमालय के तराई में बसा पीलीभीत जिला अपने घने साल के जंगलों, उसमें बहती नहरों और भारी भरकम तराई बाघों के लिए जाना जाता है. यहां के जंगलों को 09 जून 2014 को टाइगर रिजर्व का दर्जा दिया गया था. समय बीतने के साथ ही साथ यहां मौजूद बाघों का कुनबा आज 71 से भी अधिक हो गया है. वहीं इस कुनबे के कुछ बाघ ऐसे हैं जिन्होंने देश-विदेश के वन व वन्यजीव प्रेमियों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. जिसमे रॉकेट मेल, S3 मेल, नैना, रम्भा, चूका फीमेल जैसे तमाम खूबसूरत बाघ शामिल हैं. यही कारण है कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व पर्यटकों के साथ ही साथ वाइल्डलाइफ फोटोग्राफरों व वाइल्डलाइफ कंटेंट क्रिएटर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है.
सुधीर शिवराम को भाया पीलीभीत का जंगल
हाल ही में देश के नामचीन वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सुधीर शिवराम पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर पर आए थे, इस दौरान उन्हें अच्छी साइटिंग हुई थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के हैबिटेट की जमकर तारीफ भी की थी. अपनी सैर के बाद सुधीर शिवराम ने पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह व सामाजिक वानिकी डीएफओ भरत डीके से मुलाकात की थी.
वर्कशॉप के लिए बेस्ट है पीटीआर
सुधीर शिवराम अलग-अलग टाइगर रिजर्व का भ्रमण कर वर्कशॉप के लिए अच्छी जगह की तलाश में थे. इधर पीटीआर की सैर के बाद वे यहां वर्कशॉप के आयोजन पर विचार कर रहे हैं. आपको बता दें कि बीते कुछ समय से पीलीभीत टाइगर रिजर्व देश के नामचीन वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर व कंटेंट क्रिएटर्स की पहली पसंद बना हुआ है. बीते दिनों देश की टॉप वाइल्डलाइफ इन्फ्लुएंसर आरजू खुराना भी पीलीभीत पहुंची थीं. पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि हाल ही में सुधीर शिवराम पीलीभीत आए थे, पर्यटन का ग्राफ बढ़ना एक अच्छा संकेत है. वे यहां वर्कशॉप के आयोजन पर भी विचार कर रहे हैं.
Pilibhit,Pilibhit,Uttar Pradesh
March 11, 2025, 15:35 IST
