January 29, 2026
Trending

वर्ल्ड म्यूजिक डे पर फैंस को खास सौगात, गुरु रंधावा ने रिलीज किया नया गाना

  • June 22, 2025
  • 0

Last Updated:June 22, 2025, 00:07 IST गुरु रंधावा एक बेहतरीन सिंगर हैं. उन्होंने वर्ल्ड म्यूजिक डे पर अपना नया गाना ‘फ्रॉम एजेस’ किया, जो उनके फैंस को पसंद

वर्ल्ड म्यूजिक डे पर फैंस को खास सौगात, गुरु रंधावा ने रिलीज किया नया गाना

Last Updated:

गुरु रंधावा एक बेहतरीन सिंगर हैं. उन्होंने वर्ल्ड म्यूजिक डे पर अपना नया गाना ‘फ्रॉम एजेस’ किया, जो उनके फैंस को पसंद आ रहा है. सिंगर एक्टिंग में भी सक्रिय हैं. वे पिछली बार फिल्म ‘शौंकी सरदार’ में नजर आए थे.

वर्ल्ड म्यूजिक डे पर फैंस को खास सौगात, गुरु रंधावा ने रिलीज किया नया गाना

Yashoraj IT Solutions

‘शौंकी सरदार’ में नजर आए थे गुरु रंधावा

नई दिल्ली: गायक, संगीतकार और अभिनेता गुरु रंधावा ने वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर शनिवार 21 जून को अपने एल्बम ‘विदाउट प्रेजुडिस’ का नया गाना रिलीज किया. गुरु रंधावा के नए गाने का नाम ‘फ्रॉम एजेस’ है. यह गाना प्यार, तड़प और किसी की याद जैसे एहसासों को दिखाता है. इस गाने में आवाज देने के साथ-साथ रंधावा ने खुद ही संगीत बनाया है. साथ ही गाने के बोल भी लिखे हैं.

गुरु रंधावा ने अपने गाने ‘फ्रॉम एजेस’ के बारे में बात करते हुए कहा, ‘यह सिर्फ एक गाना नहीं है, यह एक एहसास है. बहुत लोग प्यार को महसूस करते हैं, लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते कि प्यार कितना गहरा और सच्चा हो सकता है. इस गाने के जरिए मैंने कोशिश की है कि इस सच्चे और गहरे प्यार के एहसास को आज की भाषा में लोगों तक पहुंचाऊं.’

View this post on Instagram

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar