वक्फ: संसद में तकरार, सोनिया की धनखड़ से मुलाकात, कांग्रेस के मन में क्या?

Last Updated:
Waqf Bill News: वक्फ बिल को लोकसभा के साथ ही राज्यसभा से भी पास किया जा चुका है. विपक्षी कांग्रेस पार्टी के नेता इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दे चुके हैं. इन सबके बीच बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है.

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने पार्लियामेंट हाउस में राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है.
हाइलाइट्स
- सोनिया गांधी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात
- राज्यसभा से वक्फ बिल पास होने के बाद हुआ यह डेवलपमेंट
- कांग्रेस नेता वक्फ बिल को सुप्रीम कोर्ट में दे चुके हैं चुनौती
नई दिल्ली. वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पारित किया जा चुका है. राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही यह वक्फ बिल कानून बन जाएगा. इसके साथ ही वक्फ कानून में किए गए संशोधन अमल में आ जाएंगे. कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने वक्फ बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इन सब राजनीतिक घटनाक्रम के बीच एक और वाकया हुआ है, जिससे राजनीतिक गलियारे में हलचल मची हुई है. दरअसल, कांग्रेस की सीनियर लीडर और राज्यसभा सदस्य सोनिया गांधी ने पार्लियामेंट हाउस में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है वाइस-प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के X हैंडल से किए गए पोस्ट में बस मुलाकात की बात कही गई है. इसका कोई ब्योरा नहीं दिया गया है. हालांकि, इन दोनों की मुलाकात के बाद कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है.
