लाल टोकरी ले गंगा किनारे गया शख्स, जमा किया कीचड़, अंदर से निकली ऐसी-ऐसी चीज!

Last Updated:
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने गंगा किनारे जमा कीचड़ से पैसे निकालने का वीडियो शेयर किया है. लेकिन ज्यादातर लोगों को ये वीडियो फेक लग रहा है. आइये बताते हैं क्यों?

लोगों के द्वारा नदी में फेंके सिक्के जमा करता नजर आया शख्स (इमेज- फाइल फोटो)
गंगा को मां का दर्जा दिया जाता है. इस नदी का पानी कभी खराब नहीं होता. किसी भी पूजा-पाठ में इसी नदी का जल इस्तेमाल किया जाता है. जिन राज्यों में गंगा नदी बहती है, वहां लोग पानी में सिक्का डालते हैं. इसके अलावा कई लोग मन्नत पूरी होने पर नदी में सोना-चांदी भी फेंकते हैं. कई बार नदी में स्नान करने के दौरान लोगों के गहने भी पानी में गिर जाते हैं. ऐसे में नदी के आसपास रहने वाले लोग इन्हें जमा कर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं.
सोशल मीडिया पर कई लोग गंगा नदी से बेशकीमती चीजें निकालने का वीडियो शेयर करते हैं. कुछ लोग नदी में चुंबक डालकर उसमें से सिक्के निकालते नजर आते हैं तो कुछ गंगा की रेत को छानकर उसमें से पैसे निकालते नजर आते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शख्स ने नदी के किनारे कीचड़ को जमा कर उससे सिक्के निकालने का वीडियो शेयर किया. लेकिन वीडियो देखने के बाद लोगों ने शख्स को ही झूठा करार दे दिया.
लाल टोकरी से छाना पैसा
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स गंगा नदी के किनारे जमा कीचड़ में खड़ा नजर आया. शख्स टोकरी में कीचड़ भरकर उसे पानी में लेकर गया. इसके बाद कीचड़ को पानी में अच्छे से साफ़ किया. जैसे ही टोकरी में भरा कीचड़ साफ़ हुआ, लोग हैरान हो गए. टोकरी में सिक्के भरे हुए थे. शख्स का कहना है कि नदी में लोग जो सिक्के फेंकते हैं, उसे वो इसी तरह से छान कर जमा करता है.
