January 30, 2026
Trending

लव लाइफ में दरार, करियर में चूक…मीन राशि वालों को आज क्या नहीं करना चाहिए?

  • May 3, 2025
  • 0

शुभम मरमट / उज्जैन: 03 मई 2025, शनिवार – मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ चुनौतियों भरा हो सकता है. करियर, प्रेम जीवन और

लव लाइफ में दरार, करियर में चूक…मीन राशि वालों को आज क्या नहीं करना चाहिए?

शुभम मरमट / उज्जैन: 03 मई 2025, शनिवार – मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ चुनौतियों भरा हो सकता है. करियर, प्रेम जीवन और स्वास्थ्य तीनों ही क्षेत्रों में आज सावधानी बरतने की जरूरत होगी. उज्जैन के ज्योतिषाचार्य आनंद भारद्वाज के मुताबिक, आज भावनाओं में बहकर कोई भी बड़ा निर्णय न लें और वाणी पर नियंत्रण रखें. आइए जानते हैं मीन राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा…

Yashoraj IT Solutions

मौके हाथ से ना निकल जाएं
आज करियर को लेकर मिश्रित परिणाम मिल सकते हैं. अगर आप नौकरी में हैं तो आज किसी प्रकार की गड़बड़ी या गलती से बचें, वरना हाथ आए मौके फिसल सकते हैं. नई नौकरी या इंटरव्यू की तैयारी कर रहे लोगों के लिए दिन कुछ कठिन रह सकता है.

पार्टनरशिप में मत करें जल्दबाज़ी
जो लोग व्यापार में हैं या कोई नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं, उन्हें आज किसी पर भी अंधा विश्वास नहीं करना चाहिए. खासकर व्यापारिक साझेदारों से धोखा मिलने की आशंका है. निर्णय सोच-समझकर लें, वरना मानसिक तनाव बढ़ सकता है.

रिश्तों में आएगी खटपट
आज लव लाइफ को लेकर थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से पार्टनर से विवाद या गलतफहमी हो सकती है. अपनी भाषा पर संयम रखें और रिश्तों को अहमियत दें. शादीशुदा जीवन सामान्य रहेगा, लेकिन संवाद में स्पष्टता बनाए रखें.

खर्चों पर रखें लगाम
आज आपके खर्चे सामान्य से ज़्यादा हो सकते हैं. कुछ अनावश्यक खर्चों की वजह से मन परेशान रहेगा. पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतें और निवेश फिलहाल टालना बेहतर रहेगा.

पढ़ाई में आलस और एकाग्रता की कमी
छात्रों के लिए आज का दिन थोड़ा सुस्त और थकावट भरा हो सकता है. पढ़ाई में मन नहीं लगेगा और परीक्षा या प्रोजेक्ट से जुड़ी बातें मन को विचलित कर सकती हैं. आज वाणी पर संयम रखना भी ज़रूरी है, क्योंकि कुछ कहकर आप अनजाने में किसी को ठेस पहुंचा सकते हैं.

न करें लापरवाही
स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य से कमजोर है. आज मीन राशि के जातकों को बॉडी पेन, थकान या मानसिक तनाव की शिकायत हो सकती है. बच्चों के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें. खानपान और आराम का संतुलन बनाए रखना जरूरी होगा.

आज का उपाय (उपाय और दान):
शनि मंदिर जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं

गरीबों में तिल का दान करें

नीले वस्त्र धारण करना लाभदायक रहेगा

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar