लड़की ने सहकर्मी संग किया ऐसा डांस, शर्म से लाल हुए लोग!

Last Updated:
ट्विटर पर हाल ही में एक हैरान करने वाला वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक लड़की अपने ऑफिस में काफी बोल्ड डांस कर रही है. उसके आसपास ऑफिस के अन्य कर्मचारी मौजूद हैं. उनमें लड़कियां हैं, लड़के हैं, पर उस लड़की क…और पढ़ें

लड़की का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. (फोटो: Twitter/@Fun_and_Viral_)
सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए आजकल लोग किसी भी स्तर तक जाने को तैयार हो जाते हैं. वो ऐसे अजीबोगरीब वीडियोज बनाते हैं जो वायरल हो जाएं और उन्हें प्रसिद्धि मिल जाए. ऐसा ही एक लड़की ने भी ऑफिस (Girl dance in office with colleague viral video) में किया. वो ऑफिस में अपने सहकर्मियों के सामने ऐसा डांस करने लगी कि लोग शर्म से चेहरा छुपाने लगे. जब वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर लोगों ने इस ऑफिस में नौकरी लगवाने की भी मांग शुरू कर दी.
ट्विटर अकाउंट @Fun_and_Viral_ पर हाल ही में एक हैरान करने वाला वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक लड़की अपने ऑफिस में काफी बोल्ड डांस कर रही है. उसके आसपास ऑफिस के अन्य कर्मचारी मौजूद हैं. उनमें लड़कियां हैं, लड़के हैं, पर उस लड़की को ये नहीं समझ आ रहा है कि इस तरह का डांस करने की ये जगह नहीं है. वो एक सहकर्मी को बार-बार डांस में शामिल कर रही है, उसी के बिल्कुल पास खड़ी हो कर नाच रही है, इस बात पर लड़का भी शर्मा जा रहा है और वहां से भाग जा रहा है.
इस ऑफिस में मेरी भी जॉब लगवा दो कोई pic.twitter.com/OkxWYvQwHY
— Fun and Viral (@Fun_and_Viral_) February 24, 2025
