Trending

लंदन में हिमाकत पर उतारू थे खालिस्तानी, डटकर खड़े हो गए भारतीय, फिर जो हुआ…

Last Updated:

लंदन में गणतंत्र दिवस पर भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तान समर्थकों को भारतीय प्रवासियों के विरोध का सामना करना पड़ा. विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन से सख्त कार्रवाई की मांग की.

लंदन में हिमाकत पर उतारू थे खालिस्तानी, डटकर खड़े हो गए भारतीय, फिर जो हुआ...

लंदन में खालिस्तान समर्थकों को भारतीयों ने जोरदार जवाब दिया है. (Image:ANI)

हाइलाइट्स

  • भारतीय प्रवासियों ने लंदन में खालिस्तान समर्थकों का विरोध किया.
  • विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन से सख्त कार्रवाई की मांग की.
  • भारतीय उच्चायोग के बाहर गणतंत्र दिवस पर विरोध प्रदर्शन हुआ.

लंदन. 26 जनवरी के मौके पर ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तान समर्थक भीड़ को भारतीय प्रवासियों के विरोध का सामना करना पड़ा. कुछ भारतीयों ने मीडिया को बताया कि भारतीय प्रवासी गणतंत्र दिवस मनाने के लिए दूतावास परिसर के बाहर इकट्ठा हुए थे. तभी उन्होंने देखा कि कुछ खालिस्तान समर्थक सदस्य भारत और हमारी अखंडता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर पहले भी खालिस्तान समर्थकों ने अपना प्रदर्शन किया है और उससे काफी अशांति का माहौल बन गया था. मगर इस बार उनको काफी जोरदार जवाब का सामना करना पड़ा है.

भारतीय उच्चायोग के बाहर एक दूसरे भारतीय प्रदर्शनकारी ने कहा कि ‘हम 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के लिए भारतीय उच्चायोग आए थे. हमने देखा कि कुछ खालिस्तानी बाहर इकट्ठे हुए थे और वे हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर रहे थे. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि उनकी हरकतों से हमें या हमारे देश को कोई फर्क नहीं पड़ता. हालांकि यहां हमारी संख्या कम है, लेकिन हमारा हौसला उनसे कहीं ज्यादा है. हम अपनी आखिरी सांस तक लड़ेंगे.’ इससे पहले विदेश मंत्रालय ने कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के प्रदर्शन के दौरान कुछ खालिस्तान समर्थक सदस्यों द्वारा ब्रिटेन के कुछ सिनेमाघरों में की गई तोड़फोड़ पर ध्यान दिया. भारत ने ब्रिटेन सरकार से भारत विरोधी ताकतों द्वारा हिंसक विरोध प्रदर्शन और धमकी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा.


source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन