Trending

लंदन ड्रीम हुआ आसान, चुटकियों में UK का वीजा, एजेंट छोड़ो, यह दोस्‍त आएगा काम

Last Updated:

London Visa & VFS Global: अब लंदन का वीजा हासिल करने के लिए आपको न ही किसी जद्दोजहद में पड़ने की जरूरत है और ना ही किसी ट्रैवल एजेंट के चक्‍कर लगाने की जरूरत है. वीएफएस ग्‍लोबल आपके लिए एक ऐसा दोस्‍त लेकर आया ह…और पढ़ें

लंदन ड्रीम हुआ आसान, चुटकियों में UK का वीजा, एजेंट छोड़ो, यह दोस्‍त आएगा काम

हाइलाइट्स

  • वीएफएस ग्लोबल ने एआई चैटबॉट लॉन्च किया.
  • अब यूके वीजा के लिए एजेंट की जरूरत नहीं.
  • चैटबॉट 24 घंटे वीजा जानकारी उपलब्ध कराएगा.

London Visa & VFS Global: अब पढ़ाई के लिए लंदन जाना चाहते हैं या फिर वहां सैर सपाटे करने का इरादा है, तो आपके लिए बेहद अच्‍छी खबर है. अब आपको यूनाइटेड किंगडम (यूके) के वीजा के लिए एजेंट्स के चक्‍कर नहीं लगाने होंगे. बल्कि एक ‘खास दोस्‍त’ की मदद से अब आप चुटकियों में तमाम समस्‍याओं का समाधारन कर यूके का वीजा हासिल कर सकते हैं. अब आप पूछें कि यह खास दोस्‍त कौन है और उससे मुकालात कहां होगी, तो आपको बता दें कि इस खास दोस्‍त से आपकी मुलाकात मुमकिन कराएगा वीएफएस ग्‍लोबल.

आपकी जानकारी के लिए पहले यह बता दें कि वीएफएस ग्‍लोबल एक ऐसी कंपनी है जो 68 देशों के दूतावासों के एवज में वीजा प्रक्रिया को पूरा करती है. इन्‍हीं देशों में एक देश यूके भी है. वीएफएसएफ ग्‍लोबल के 153 देशों में करीब 3500 एप्‍लीकेशन सेंटर हैं, जहां से वीजा आवेदन की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है. वीएफएस ग्‍लोबल ने वीजा आवेदकों की मदद के लिए एक एआई पावर्ड चैट बॉट लांच किया है. इस चैटबॉट की मदद से आवेदक अपनी उन सभी दुविधाओं को दूर कर सकते हैं, जिसके लिए अभी तक वे ट्रैवल एजेंट्स के चक्‍कर लगाते थे.

वीएफएस ग्‍लोबल के अनुसार, एआई-पावर्ड चैटबॉट अत्याधुनिक Generative AI तकनीक का उपयोग करता है, जो इंसानों की तरह बातचीत करने के साथ-साथ आवाज और टेक्स्ट दोनों के जरिए काम करता है. यह चैटबॉट UK यात्रा और वीजा आवेदन से संबंधित सटीक जानकारी तुरंत उपलब्‍ध कराता है. VFS Global के दुबई मुख्‍यालय की AI टीम द्वारा इस चैटबॉट को वीजा आवेदनकों की तमाम सवालों और जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, ताकि यूजर्स को आवेदन प्रक्रिया को समझने के लिए आवश्यक जानकारी आसानी से मिल सके.

एआई चैटबॉट की कुछ खास बातें

  • इंसानों जैसी बातचीत: AI-संचालित चैटबॉट यूजर्स के सवालों के जवाब देने में सक्षम है. यूजर्स वाइस कमांड के जरिए अपने सवाल पूछते हैं. एआई चैटबॉट कुछ ही सेकेंड्स में यूजर्स के द्वारा पूछी गए सवाल को प्रॉसेस कर उसका जवाब वाइस कमांड के जरिए देगा.
  • पता हैं देश विदेश से जुड़ी जानकारी: एआई चैटबॉट को देश-विदेश से जुड़ी तमाम जानकारियों से लैस किया गया है. यह चैटबॉट आपको आपके वीजा की प्रक्रिया, वीजा प्रक्रिया से जुड़े सवाल के साथ-साथ उस देश से जुड़ी कई जानकारियां भी प्रदान कर सकता है.

इसके अलावा, एआई चैटबॉट में डेटा मास्किंग और PII पहचान, सुरक्षित AI होस्टिंग, एथिकल एआई प्रैक्टिस को भी ध्‍यान में रखा गया है. यूजर्स को लिए इस चैटबॉट की सुविधा 24 घंटे उपलब्‍ध रहेगी.

homenation

लंदन ड्रीम हुआ आसान, चुटकियों में UK का वीजा, एजेंट छोड़ो, यह दोस्‍त आएगा काम

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन