Trending

रोहित, विराट को नहीं मिलेगी A+ कैटेगरी? कैसा होगा BCCI का नया कॉन्ट्रैक्ट

Last Updated:

BCCI Central Contract List: बीसीसीआई ने अभी तक मेंस क्रिकेट के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी नहीं की है. इस बार रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी ए प्लस कैटेगरी से बाहर हो सकते हैं.

रोहित, विराट को नहीं मिलेगी A+ कैटेगरी? कैसा होगा BCCI का नया कॉन्ट्रैक्ट

सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बड़ा बदलाव कर सकता है BCCI.

हाइलाइट्स

  • रोहित, विराट और जडेजा A+ कैटेगरी से बाहर हो सकते हैं.
  • श्रेयस अय्यर की वापसी तय मानी जा रही है.
  • शार्दुल ठाकुर और रुतुराज गायकवाड़ बाहर हो सकते हैं.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मेंस खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट अभी तक जारी नहीं किया है लेकिन रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गजों के टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद ए प्लस श्रेणी में कुछ फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही हैं. बोर्ड ने सोमवार को तीन कैटेगरी में 16 नामों वाली महिलाओं की सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट सूची जारी की.

मेंस की सूची अगले कुछ दिनों में आने की उम्मीद है. मेंस की सूची में पिछली बार 30 नाम थे. ए प्लस कैटेगरी में रिटेनरशिप फीस सात करोड़ रुपये है जबकि ए कैटेगरी में यह पांच करोड़ रुपये है. ग्रेड बी और सी में शामिल खिलाड़ियों को क्रमशः तीन करोड़ और एक करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है. सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट नेशनल चयन समिति द्वारा मुख्य कोच और सचिव (देवजीत सैकिया) के परामर्श से तैयार किए जाते हैं.

कोहली, रोहित और जडेजा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके

इसमें और सुधार के लिए शीर्ष परिषद के सामने रखा जाता है. यह पता चला है कि ए प्लस श्रेणी में सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों को बनाए रखने पर बात होती है. इस श्रेणी में ऐसे खिलाड़ी होते है जिनकी जगह तीनों प्रारूपों के टीम में लगभग पक्की होती है. कोहली, रोहित और जडेजा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में वह ए प्लस कैटेगरी से बाहर हो सकते हैं. ये तीनों अब दो फॉर्मेट खिलाड़ी बन गए हैं. केवल बुमराह ही तीनों प्रारूप में हैं और सबसे सीनियर प्लेयर हैं. ऐसे में उम्मीद है कि वह ए प्लस कैटेगरी में रहेंगे.

श्रेयर अय्यर की वापसी तय

ए श्रेणी में रविचंद्रन अश्विन नहीं होंगे क्योंकि उन्होंने पहले ही इंटरनेशनलक्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इस बात की प्रबल संभावना है कि हाल ही में इंग्लैंड टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाए गए अक्षर पटेल को बी से ए श्रेणी में प्रमोट किया जा सकता है. अक्षर वनडे और टी20 इंटरनेशनलटीमों के नियमित सदस्य है और उन्होंने भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट भी खेले हैं. पिछले सत्र में टीम से बाहर किए गए श्रेयस अय्यर का इस श्रेणी में वापसी करना तय है.

बाहर होंगे गायकवाड़-शार्दुल?

यह देखना भी दिलचस्प होगा कि युवा यशस्वी जायसवाल को प्रमोट किया जाता है या नहीं. वे सभी प्रारूपों में खेलने की क्षमता रखते हैं. नयी सूची में बंगाल के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप (सात टेस्ट), सरफराज खान (तीन टेस्ट) और हरफनमौला नीतीश कुमार रेड्डी (पांच टेस्ट और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय) को जगह मिलनी लगभग तय है. शार्दुल ठाकुर और रुतुराज गायकवाड़ इस साल लिस्ट से बाहर हो सकते हैं.

homecricket

रोहित, विराट को नहीं मिलेगी A+ कैटेगरी? कैसा होगा BCCI का नया कॉन्ट्रैक्ट

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन