रोहित की कप्तानी पारी, वरुण-कुलदीप की फिरकी, श्रेयस… भारत की जीत के 5 हीरो

Last Updated:
Champions Trophy Final: भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया.

Champions Trophy Final: भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है.
हाइलाइट्स
- भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है.
- भारत ने रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की.
- भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया.
नई दिल्ली. भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी पर तीसरी बार कब्जा किया है. यह भारत की 9 महीने में दूसरी आईसीसी ट्रॉफी भी है. भारतीय टीम ने जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया था. दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत की जीत के 5 हीरो ये खिलाड़ी रहे.
कुलदीप यादव की दमदार गेंदबाजी
न्यूजीलैंड ने मैच में अच्छी शुरुआत की. उसने 10 ओवर में एक विकेट पर 69 रन बना लिए थे. इसके बाद गेंद कुलदीप यादव को मिली. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर रचिन रवींद्र को बोल्ड कर दिया. कुलदीप ने इसके बाद केन विलियम्सन को भी आउट किया. इस तरह कुलदीप ने न्यूजीलैंड के दो बेस्ट बैटर्स को पैवेलियन भेजा.
वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बेहतरीन शुरुआत की. उसने सिर्फ 44 गेंद में पर 57 रन ठोक दिए थ्ज्ञे.
रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी
कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 83 गेंद में 76 रन बनाए. उन्होंने पहले ही ओवर से अटैकिंग गेम दिखाया. जब तक रोहित क्रीज पर रहे न्यूजीलैंड की टीम बैकफुट पर रही.
अय्यर ने फिर खेली कमाल की पारी
श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर चौथे नंबर पर कमाल की पारी खेली. 105 रन पर पहला विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम ने 122 पर तीसरा विकेट भी गंवा दिया. यह वो वक्त था जब न्यूजीलैंड अपने लिए उम्मीद की किरण देख रहा था. श्रेयस अय्यर ने 48 रन की पारी खेल न्यूजीलैंड की उम्मीद पर पानी फेर दिया.
अक्षर ने फिर दिखाया दमदार खेल
अक्षर पटेल इस मैच में विकेट नहीं ले सके लेकिन उन्होंने 8 ओवर का बेहतरीन स्पेल डाला. अक्षर ने अपने स्पेल में सिर्फ 29 रन दिए, जिससे न्यूजीलैंड के बैटर्स पर दबाव बना. अक्षर ने इसके बाद हमेशा की तरह बैटिंग में अपना रोल निभाया. उन्होंने पांचवें नंबर पर 29 रन की पारी खेली और श्रेयस अय्यर () के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया.
Delhi,Delhi,Delhi
March 09, 2025, 22:11 IST
