रोहतास में बच्चों की बहादुरी ने बचाई घायल हिरण की जान, समय रहते दिखाई होशियारी
- July 31, 2025
- 0
Last Updated:July 30, 2025, 23:58 IST हाइलाइट्स बच्चों ने घायल हिरण को कुत्तों से बचाया ढाई घंटे तक बच्चों ने हिरण की देखभाल की गांव के लोग बच्चों
Last Updated:July 30, 2025, 23:58 IST हाइलाइट्स बच्चों ने घायल हिरण को कुत्तों से बचाया ढाई घंटे तक बच्चों ने हिरण की देखभाल की गांव के लोग बच्चों
Last Updated:
हाइलाइट्स
बचाई घायल हिरण की जान
दरअसल, गांव के एक खेत में एक मासूम हिरण का बच्चा कुत्तों के झुंड के बीच फंस गया था. कुत्ते उसे लगातार नोंच रहे थे और वह तड़प रहा था. उसकी हालत बेहद नाज़ुक थी और वह खुद को बचा भी नहीं पा रहा था. ऐसे में गांव के कुछ बच्चों की नज़र उस पर पड़ी. बच्चों ने बिना वक्त गंवाए हिम्मत दिखाते हुए कुत्तों को भगाया और घायल हिरण को वहां से निकाल लाए.
हिम्मत और समझदारी की हो रही तारीफ
इस पूरी घटना के बाद गांव के लोग बच्चों की तारीफ करते नहीं थक रहे. गांव का हर शख्स यही कह रहा है कि जिस बहादुरी और दया का काम बच्चों ने किया, वह आज के वक्त में बहुत कम देखने को मिलता है. किसी ने भी यह उम्मीद नहीं की थी कि इतने छोटे बच्चे इतनी बड़ी जिम्मेदारी इतनी समझदारी से निभा लेंगे. करीब ढ़ाई घंटे बाद जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो बच्चों ने घायल हिरण को उन्हें सौंपा. टीम ने हिरण को अपने साथ बेहतर इलाज के लिए ले लिया है.
