रोशनी नादर ने रचा इतिहास, बनीं दुनिया की 5वीं सबसे अमीर महिला

Last Updated:
Hurun Global Rich List 2025: हाल ही में एचसीएल की बागडोर संभालने वाली रोशनी नादर दुनिया की पांचवी सबसे अमीर महिला बन गई है. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 में पहली बार भारत की महिला शामिल हुई है. उनकी नेटवर्थ 3.5 …और पढ़ें

टॉप-10 अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हुईं रोशनी नादर
हाइलाइट्स
- रोशनी नादर बनीं दुनिया की 5वीं सबसे अमीर महिला.
- उनकी कुल संपत्ति 3.5 लाख करोड़ रुपये है.
- हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 में पहली बार भारतीय महिला शामिल.
Hurun Global Rich List 2025: हाल ही में एचसीएल ग्रुप के फाउंडर शिव नादर ने एचसीएल कॉर्प और वामा दिल्ली में अपनी 47 फीसदी हिस्सेदारी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा को ट्रांसफर कर दी थी. यह ट्रांसफर 6 मार्च, 2025 को गिफ्ट डीड के माध्यम से हुआ है. इसी के साथ रोशनी नादर मल्होत्रा एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचसीएल इन्फोसिस्टम्स में सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन चुकी हैं. कंपनी की बागडोर मिलते ही अब रोशनी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है.
दरअसल, हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 में पहली बार भारत की महिला शामिल हुई है. वह ऐसी पहली भारतीय महिला बन गई हैं, जो दुनिया की टॉप-10 अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. वह दुनिया की 5वीं सबसे अमीर महिला बन गई हैं. उनकी कुल संपत्ति 3.5 लाख करोड़ रुपये है.
कहां से पढ़ी हैं रोशनी?
रोशनी नादर की स्कूली शिक्षा दिल्ली के वसंत वैली स्कूल से पूरी हुई है. उन्होंने नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशंस में डिग्री हासिल की है. उन्होंने केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए भी किया है. उन्हें 2009 में एचसीएल कॉरपोरेशन का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया गया. वह 2020 में एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन बनीं.
समाजसेवी भी हैं रोशनी नादर
वह शिव नादर फाउंडेशन की ट्रस्टी हैं. यह फाउंडेशन शिव नादर यूनिवर्सिटी, विद्या ज्ञान स्कूल और SSN कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग जैसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ऑपरेट करता है. इसके अलावा, रोशनी पर्यावरण संरक्षण के लिए The Habitats Trust भी चलाती हैं.
1976 में गैरेज से शुरू हुई थी कंपनी
रोशनी नादर, शिव नादर और किरण नादर की इकलौती संतान हैं. शिव नादर ने साल 1976 में अपने 5 दोस्तों के साथ एक गैरेज में एचसीएल की शुरुआत की थी. कंपनी आज 12 अरब डॉलर की टेक्नोलॉजी दिग्गज बन चुकी है. रोशनी नादर मल्होत्रा के पति का नाम शिखर मल्होत्रा है. वह एचसीएल हेल्थ के वाइस-चेयरपर्सन हैं. उनकी शादी 2009 में हुई थी. रोशनी और शिखर के 2 बच्चे हैं.
