Trending

रेलवे ने जारी कर दिया ग्रुप डी भर्ती नोटिफिकेशन, 32,438 पदों पर होगी बहाली

Last Updated:

RRB Group D Recruitment 2025: रेलवे की ग्रुप डी भर्ती का बहुप्रतीक्षित नोटिफिकेशन जारी हो चुका है.ग्रुप डी कैटेगरी के अंतर्गत वाले विभिन्न पदों पर 32 हजार से अधिक वैकेंसी है.

रेलवे ने जारी कर दिया ग्रुप डी भर्ती नोटिफिकेशन, 32,438 पदों पर होगी बहाली

RRB Group D 2025 : ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन 23 जनवरी को शुरू होगा.

हाइलाइट्स

  • रेलवे ने ग्रुप डी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया.
  • 32,438 पदों पर भर्ती होगी.
  • आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से 22 फरवरी तक चलेगी.

RRB Group D Recruitment 2025: रेलवे की आरआरबी ग्रुप डी भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी लेवल-1 भर्ती (RRB CEN No. 08/2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके माध्यम से रेलवे में 32,438 पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आरआरबी की वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर करना होगा.

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेगी. ग्रुप डी लेवल-1 के तहत प्वाइंट्समैन, असिस्टेंट ट्रैक मशीन, असिस्टेंट ब्रिज, ट्रैक मेंटेनर, असिस्टेंट लोको शेड जैसे पदों पर भर्तियां होंगी.

कैसे होगा सेलेक्शन

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) यानी ऑनलाइन परीक्षा होगी. इसके साथ में फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन जैसी प्रक्रिया भी होगी.

ग्रुप डी भर्ती के लिए उम्र सीमा

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 36 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल और एससी/एसटी को पांच साल की छूट मिलेगी.

ग्रुप डी भर्ती के लिए एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने के साथ आईटीआई भी किया होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन देखें.

आरआरबी ग्रुप डी के लिए आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग- 500 रुपये
दिव्यांग-250 रुपये
ट्रांसजेंडर-250 रुपये
एक्स सर्विसमैन-250 रुपये
एससी/एसटी-250 रुपये
EWS कैटेगरी- 250 रुपये
अल्पसंख्यक वर्ग-250 रुपये

परीक्षा के बाद वापस हो जाएग आवेदन शुल्क

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के बाद आवेदन शुल्क वापस मिलने का नियम है. रेलवे भर्ती बोर्ड सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की 500 रुपये अप्लीकेशन फीस में से बैंक शुल्क काटकर 400 रुपये वापस कर देगा. जबकि पीडब्ल्यूबीडी (दिव्यांग), महिला, ट्रांसजेंडर, भूतपूर्व सैनिक, एससी/एसटी, अल्पसंख्यक समुदाय और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) के उम्मीदवारों की पूरी अप्लीकेशन फीस वापस हो जाएगी.

homecareer

रेलवे ने जारी कर दिया ग्रुप डी भर्ती नोटिफिकेशन, 32,438 पदों पर होगी बहाली

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन