रिंकू सिंह क्रीज पर डटे, 200 की तरफ बढ़ती केकेआर, टेंशन में दिल्ली

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जा रहा है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है. दिल्ली की टीम फिलहाल मजबूत स्थिति में है तो वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की हालत उतनी अच्छी नहीं है. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
अक्षर पटेल ने टॉस जीत के बाद कहा,” हम पहले फील्डिंग करेंगे. ओस की वजह से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा. हम उसी XI के साथ खेल रहे हैं. मुझे लगता है कि यह एक धीमा विकेट है, सूखा नहीं लग रहा है. हम उन्हें कम स्कोर पर रोकने की कोशिश करेंगे. हम अपने प्रोसेस पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे न कि परिणाम की चिंता करते हैं.”
16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 168-4
कोलकाता ने 16 ओवर के गेम के बाद 168 रन बना लिए हैं. रिंकू सिंह और अंगकृष रघुवंशी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. रिंकू रन 33 बनाकर तो वहीं, रघुवंशी 39 रन बनाकर खेल रहे हैं.
10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 117-4
10 ओवर के बाद केकेआर ने 117 रन बना लिए हैं. रिंकू सिंह और अंगकृष रघुवंशी क्रीज पर खड़े हैं. अजिंक्य रहाणे 26 रन, वेंकटेश अय्यर 7 रन और सुनील नरेन 27 रन बनाकर आउट हुए.
4 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 54-1
4 ओवर तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने 54 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 विकेट गंवा दिया है. रहमानुल्लाह गुरबाज 26 रन बनाकर आउट हुए. फिलहाल अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन क्रीज पर हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती
लगातार अपडेट्स के लिए जुड़े रहे…
