रात को घर के बाहर सोया परिवार, तभी जंगलों की तरफ से आई आफत, परिवार में मातम

Last Updated:
Somnath Leopard Attack: गुजरात के सामेनाथ में यह मामला सामने आया. रात को यह परिवार घर के बाहर चारपाई पर सोया था. तभी आधी रात को तेंदुए ने यह हमला कर दिया। इस मामले में एक शख्स की मौत हो गई.

इस परिवार के बाद परिवार में मातम छा गया है. (Representational Picture)
Somnath Leopard Attack: गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में एक परिवार घर के बाहर चारपाई बिछाकर रात को सो गया. परिवार अक्सर ऐसे ही घर के बाहर सोता था लेकिन शनिवार-रविवार की रात इस परिवार पर भारी पड़ गई. आधी रात को जंगलों की तरफ से आए एक तेंदुए ने परिवार पर हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक तेंदुए ने दो लोगों पर हमला कर दिया था. इस हादसे में एक 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि गिर गढडा तालुका के कोडिया गांव में शनिवार देर रात एक तेंदुए ने खेत के पास अपने घरों के बाहर सो रहे लोगों पर हमला कर दिया. सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) करण भाटिया ने बताया कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
उन्होंने बताया, “तेंदुए ने सबसे पहले वाघाभाई वाघेला पर हमला किया और जब लोगों ने शोर मचाया तो उसे कुछ दूर तक घसीट कर ले गया. हमले में वाघेला की मौत हो गयी और तेंदुआ वहां से भाग निकला. कुछ समय बाद तेंदुआ वापस लौटा और एक अन्य व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया.” अधिकारी ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में छह पिंजरे लगाए गए हैं.
January 19, 2025, 14:56 IST
