राज कपूर का भांजा, आउटसाइडर की तरह कर रहा संघर्ष, सपोर्टिंग रोल में…

Last Updated:
बॉलीवुड में ‘शोमैन’ राज कपूर का अलग ही दबदबा रहा है. कपूर परिवार का हर एक शख्स को अपने काम से पहचान मिली है. लेकिन उनकी एक बहन उर्मिला सियाल कपूर के बारे में लोग अब तक नहीं जानते. कपूर खानदान की नियम के मुताबिक…और पढ़ें

कई पॉपुलर टीवी शोज में आ चुके नजर
नई दिल्ली. राज कपूर का नाम आज उनके जाने के सालों बाद भी इंडस्ट्री में अमर हैं. उनकी फिल्में इस बात का प्रतीक हैं कि उन्होंने इंडस्ट्री को नई पहचान दी है. कपूर परिवार से जुड़े हर शख्स को किसी ना किसी तरीके से पहचान मिली. लेकिन राज कपूर के परिवार का एक शख्स अब भी काम के लिए संघर्ष कर रहा है.
पृथ्वीराज कपूर और रामसरनी मेहरा कपूर की बेटी उर्मिला खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं थीं. लेकिन वह कभी फिल्मी दुनिया में नजर नहीं आईं. हिंदी सिनेमा के ‘शोमैन’ राज कपूर की एक ही बहन उर्मिला सियाल कपूर ने परवार की रीत टूटन नहीं दी. वह कभी भी फिल्मी पर्दे पर काम करती नहीं दिखीं. पृथ्वीराज कपूर और रामसरनी मेहरा कपूर की बेटी उर्मिला राज कपूर से छोटी और भाई शम्मी कपूर व शशि कपूर से बड़ी थीं.
राज कपूर से जतिन सियाल का क्या है कनेक्शन
टीवी शोज में साइड रोल में नजर आने वाले जतिन सियाल का कपूर परिवार से खास रिश्ता रहा है. वह राज कपूर की बहन उर्मिला के ही बेटे हैं. इस नाते से वह राज कपूर भांजे हुए. स्टार मामा शशि कपूर की फिल्म अजूबा (1991) से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. जतिन ने स्टार कजिन ऋषि कपूर की डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म आ अब लौट चले (1999) में भी का किया था.
डायरेक्शन छोड़ चुनी एक्टिंग की रहा
जतिन ने फिल्म डायरेक्शन में ज्यादा समय नहीं दिया. उन्होंने बहुत जल्दी ही डायरेक्शन छोड़ एक्टिंग की राह पकड़ी. जतिन सियाल ने छोटे पर्दे पर खूब काम किया है. जतिन 1995 से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. जतिन ने अपने करियर में सांस, दर्द, संजीवनी, रिश्ते, टश्न ए इश्क, दरार और परंपरा जैसे कई टीवी शो में काम किया. उन्होंने वेब-सीरीज पॉटलक (2021) में गोविंद शास्त्र नामक भूमिका भी निभाई. जतिन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक एक्टर बनने के लिए उन्हें भी एक आउटसाइडर की तरह खूब संघर्ष करना पड़ा है.
बता दें कि कपूर जतिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और आए दिन पोस्ट शेयर करते रहते हैं. लेकिन यकीन ही नहीं होता कि हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फैमिली कपूर खानदान के अहम सदस्य होने के बाद भी उन्हें बहुत कम लोग जानते हैं.
New Delhi,Delhi
March 07, 2025, 19:08 IST
