Trending

राजौरी में रहस्यमय बीमारी का कहर, 3 परिवार पूरी तरह खत्म, 3 और की हालत नाजुक

Last Updated:

Mysterious Illness In Rajouri: राजौरी के बधाल गांव में एक अनजान बीमारी से तीन परिवारों के 17 लोगों की मौत हो गई. इससे ये तीन परिवार पूरी तरह खत्म हो गए. अब 3 मरीजों को इलाज के लिए जम्मू मेडिकल कॉलेज भेजा गया है…और पढ़ें

राजौरी में रहस्यमय बीमारी का कहर, 3 परिवार पूरी तरह खत्म, 3 और की हालत नाजुक

राजौरी में फैली एक रहस्यमय बीमारी से पूरे राज्य में हड़कंप फैल गया है. (Image: Social Media)

राजौरी. जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में फैली रहस्यमय बीमारी से 3 परिवार पूरी तरह से खत्म हो गए हैं. जबकि अब चौथे परिवार की 3 बच्चियों की हालत गंभीर है. इस अंजान बीमारी की चपेट में आने वाली इन 3 बीमार बच्चियों की हालत खराब होने के बाद उनको जम्मू एयरलिफ्ट किया गया. ये तीनों बच्चियां मोहम्मद असलम की भांजियां हैं. जिन्हें खराब हालत में आज राजौरी इलाज के लिए भेजा गया. जिसके बाद लगातार बिगड़ रही उनकी हालत को देखते हुए उन्हें जम्मू राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया. मोहम्मद असलम से अपने सभी 6 बच्चे इस अनजान और खतरनाक बीमारी में खो दिए हैं.

राजौरी के बधाल गांव में एक ही खानदान के 17 लोगों की मौत और उनके ही परिवार के चार लोगों के अस्पताल में भर्ती होने से पूरे राज्य में हड़कंप मचा हुआ है. पिछले 24 घंटों में 5 लोग इस अनजान बीमारी से अस्पताल में भर्ती हुए हैं. इनमें तीन छोटी बच्चियों के साथ एक लड़की और एक लड़का शामिल है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बधाल गांव में तीन परिवारों के 17 लोगों की मौत और एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने के बाद गांव को निषिद्ध इलाका घोषित किया गया.

गांव निषिद्ध इलाका घोषित
गांव में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत सभी सार्वजनिक और निजी आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. बीएनएसएस की धारा 163 जिलाधिकारी को अत्यावश्यक परिस्थितियों में लिखित आदेश जारी करने की शक्ति देती है. इन आदेशों का उपयोग उपद्रव या खतरों को रोकने या उनका समाधान करने के लिए किया जा सकता है. अतिरिक्त जिलाधिकारी (राजौरी) राजीव कुमार खजूरिया द्वारा जारी आदेश में गांव को तीन निषिद्ध क्षेत्र में बांटा गया है. पहले जोन में उन परिवारों को शामिल किया गया है जिनमें मौत हुई हैं. इन घरों को सील कर दिया जाएगा और वहां किसी के भी प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.

Jalgaon Train Accident: आग की अफवाह, चेन खींचकर ट्रेन से कूद गए लोग… फिर हुई ऐसी अनहोनी, मच गई चीखपुकार

शासन मुहैया कराएगा राशन- पानी
दूसरे जोन में उन परिवारों को रखा गया है जो प्रभावित लोगों के करीबी संपर्क में आए थे. इन लोगों को राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है और उनकी स्वास्थ्य स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है. आदेश के अनुसार, तीसरे जोन के तहत पूरे गांव को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है. प्रशासन ने आदेश दिया है कि प्रभावित परिवार और उनके करीबी संपर्क वाले लोग केवल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए भोजन और पानी का ही उपयोग करेंगे. घरों में उपलब्ध अन्य खाद्य पदार्थों का उपभोग प्रतिबंधित कर दिया गया है. सभी खाद्य और जल आपूर्ति को तुरंत बदला जाएगा और प्रभावित घरों से खाद्य सामग्री जब्त की जाएगी.

homenation

राजौरी में रहस्यमय बीमारी का कहर, 3 परिवार पूरी तरह खत्म, 3 और की हालत नाजुक

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन