January 29, 2026
Trending

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, बारिश से लुढ़का पारा, इन जिलों में अलर्ट

  • June 17, 2025
  • 0

जयपुर. प्रदेश में प्री मानसून के सक्रिय होते ही बारिश ने गर्मी से राहत दी है. ज्यादातर शहरों में दिन के तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, बारिश से लुढ़का पारा, इन जिलों में अलर्ट

जयपुर. प्रदेश में प्री मानसून के सक्रिय होते ही बारिश ने गर्मी से राहत दी है. ज्यादातर शहरों में दिन के तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा राज्य के सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री से नीचे आ गया है. इससे पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी और हीटवेव से परेशान प्रदेशवासियों को बड़ी राहत मिलीहै. तापमान में सबसे अधिक गिरावट गंगानगर, चूरू, बीकानेर, वनस्थली, भीलवाड़ा और अजमेर में हुई. सोमवार को राजधानी जयपुर में भी दोपहर बाद अचानक तेज धूलभरी हवाएं चलने लगीं और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. इससे दिन का पारा लुढ़क गया और मौसम खुशनुमा हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, अब आगामी दिनों में भी प्रदेश में आंधी बारिश की जारी रहेगी और गर्मी से राहत रहेगी.

मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को राज्य में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 39.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 85 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

Yashoraj IT Solutions

मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को अजमेर में 36.6 डिग्री, अलवर 33.0 डिग्री, जयपुर में 35.9 डिग्री, सीकर में 35.0 डिग्री, कोटा में 33.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 34.5 डिग्री, बाड़मेर में 39.2 डिग्री, जैसलमेर में 38.7 डिग्री, जोधपुर में 35.1 डिग्री, बीकानेर में 36.8 डिग्री, चूरू में 39.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 35.8 डिग्री और माउंट आबू में 25.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान 

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को अजमेर में 24.7 डिग्री, अलवर में 24.8 डिग्री, जयपुर में 24.8 डिग्री, सीकर में 25.0 डिग्री, कोटा में 25.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.2 डिग्री, बाड़मेर 25.0 डिग्री, जैसलमेर में 27.0 डिग्री, जोधपुर में 24.3 डिग्री, बीकानेर में 29.9 डिग्री, चूरू में 26.7 डिग्री और श्री गंगानगर में 28.2 डिग्री और माउंट आबू में 18.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा विभाग ने 18 से 20 जून के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने व शेष जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग में आंधी बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी. 21 जून से पूर्वी राजस्थान में बारिश की तीव्रता व क्षेत्र में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं, 21-22 जून को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar