राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, बारिश से लुढ़का पारा, इन जिलों में अलर्ट
- June 17, 2025
- 0
जयपुर. प्रदेश में प्री मानसून के सक्रिय होते ही बारिश ने गर्मी से राहत दी है. ज्यादातर शहरों में दिन के तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट
जयपुर. प्रदेश में प्री मानसून के सक्रिय होते ही बारिश ने गर्मी से राहत दी है. ज्यादातर शहरों में दिन के तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट
जयपुर. प्रदेश में प्री मानसून के सक्रिय होते ही बारिश ने गर्मी से राहत दी है. ज्यादातर शहरों में दिन के तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा राज्य के सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री से नीचे आ गया है. इससे पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी और हीटवेव से परेशान प्रदेशवासियों को बड़ी राहत मिलीहै. तापमान में सबसे अधिक गिरावट गंगानगर, चूरू, बीकानेर, वनस्थली, भीलवाड़ा और अजमेर में हुई. सोमवार को राजधानी जयपुर में भी दोपहर बाद अचानक तेज धूलभरी हवाएं चलने लगीं और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. इससे दिन का पारा लुढ़क गया और मौसम खुशनुमा हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, अब आगामी दिनों में भी प्रदेश में आंधी बारिश की जारी रहेगी और गर्मी से राहत रहेगी.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा विभाग ने 18 से 20 जून के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने व शेष जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग में आंधी बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी. 21 जून से पूर्वी राजस्थान में बारिश की तीव्रता व क्षेत्र में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं, 21-22 जून को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
