राजस्थान में आज हीटवेव का अलर्ट, बढ़ेगा तापमान, इस दिन होगी बारिश

जयपुर. राजस्थान में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. लगातार गर्मी बढ़ती ही जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया है. आगामी दो दिन में गर्मी का तेज असर दिखाई दे सकता है. मौसम विभाग की के अनुसार प्रदेश में 10-11 अप्रैल से नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी और उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बादल गरजने, आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी होने और तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राज्य में कहीं कहीं ऊष्ण लहर दर्ज की गई है. वहीं, तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर मे 45.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान भी बाड़मेर मे 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के ज्यादातर भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 20 से 45 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 42.1 डिग्री, अलवर में 41.5 डिग्री, जयपुर में 41.8 डिग्री, सीकर में 41.5 डिग्री, कोटा में 44.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 44.4 डिग्री, बाड़मेर में 45.6 डिग्री, जैसलमेर में 45.4 डिग्री, जोधपुर में 43.3 डिग्री, बीकानेर में 44.3 डिग्री, चूरू में 43.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 43.3 डिग्री और माउंट आबू में 31.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 26.8 डिग्री, अलवर में 18.4 डिग्री, जयपुर में 26.0 डिग्री, सीकर में 23.0 डिग्री, कोटा में 22.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 23.4 डिग्री, बाड़मेर 27.2 डिग्री, जैसलमेर में 24.5 डिग्री, जोधपुर में 26.6 डिग्री, बीकानेर में 25.0 डिग्री, चूरू में 23.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 22.7 डिग्री और माउंट आबू में 20.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में आगामी 3-4 दिन मौसम शुष्क रहने तथा तापमान में और 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. हीटवेव का सर्वाधिक असर 7 से 9 अप्रैल के दौरान बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा व जयपुर संभाग के क्षेत्रों में रहने की प्रबल संभावना है. इस दौरान जोधपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं तेज हीटवेव दर्ज हो सकती है. इसके अलावा 10-11 अप्रैल से एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बादल गरजने और आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी होने व तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.
इसके अलावा मौसम विभाग ने आज अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, कोटा, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़ जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा आज चित्तौड़गढ़, झुंझुनू, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और श्री गंगानगर में ऑरेंज अलर्ट और बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
