राजस्थान: भजनलाल सरकार की तबादला एक्सप्रेस, अंतिम दिन टॉप गियर में रही

Last Updated:
Jaipur News : राजस्थान में तबादलों पर फिर से बैन लगने से पहले बुधवार को विभिन्न विभागों ने ताबड़तोड़ ट्रांसफर सूचियां जारी की. इन सूचियों में हजारों अधिकारियों और कर्मचारियों को इधर से उधर कर दिया गया. जानें किस विभाग में कितने तबादले हुए.

भजनलाल सरकार ने 1 जनवरी से 15 जनवरी तक तबादलों पर से बैन हटा रखा था. (Photo credit : x.com/BhajanlalBjp)
जयपुर. राजस्थान में भजनलाल सरकार की तबादला एक्सप्रेस ने बुधवार को स्पीड का टॉप गियर डाल दिया. तबादलों के लिए से हटाए गए बैन का समय पूरा होने की अंतिम घड़ियों में तबाड़तोड़ तबादला सूचियां निकाली गई. सार्वजनिक निर्माण विभाग, मेडिकल, रोडवेज और कृषि विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों की कई तबादला सूचियां जारी की गई. एक ही दिन में हजारों अधिकारियों और कर्मचारियों को इधर उधर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि आज भी बैक डेट में दबे छिपे कुछ सूचियां आ सकती हैं.
जानकारी के अनुसार भजनलाल सरकार लंबे समय बार प्रदेश में तबादलों पर बैन हटाया था. सरकार ने बरसों से तबादलों का इंतजार कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को नए साल पर इसका तोहफा दिया था. सरकार ने पहले 1 जनवरी से 10 जनवरी तक के लिए तबादलों पर से बैन हटाया था. इस दौरान मंत्रियों के पास आए आवेदनों की भारी संख्या को देखते हुए इस बैन को हटाए रखने की तारीख में पांच दिन का इजाफा किया गया था. 15 जनवरी तक तबादलों पर से बैन हट रहने के आदेश जारी होने के बाद तबादलों के इच्छुक अधिकारी और कर्मचारी ने भी आवदेन देने की स्पीड बढ़ा दी. उसके बाद 14 जनवरी देर रात से को 15 जनवरी को देर रात विभिन्न विभागों से तबादला सूचियां जारी होनी शुरू हो गई.
जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
कृषि विभाग में 1200 से ज्यादा तबादले किए गए
ट्रांसफर की से सबसे जंबो सूची कृषि विभाग से सामने आई. कृषि विभाग में एक साथ 1207 कर्मचारियों के तबादले कर डाले. इनमें वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक और कृषि पर्यवेक्षकों समेत अन्य कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं. इसके साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) में 932 से ज्यादा ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई है. इनमें जूनियर-सीनियर इंजीनियर्स समेत मंत्रालयिक स्टाफ अधिकारी-कर्मचारी और 2 अति. चीफ इंजीनियर तो 51 सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर्स के ट्रांसफर शामिल हैं.
पशुपालन विभाग और होम्योपैथी चिकित्सा विभाग ने भी किए तबादले
तबादलों के अंतिम दिन रोडवेज में भी ट्रांसफर लिस्टें जारी होती रही. राजस्थान रोडवेज में 461 अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले कर दिए गए. स्वास्थ्य विभाग में हालांकि बड़ी तबादला सूची का इंतजार था कि लेकिन वह छोटी ही निकली. स्वास्थ्य विभान ने 90 कार्मिकों के प्रार्थना पत्र पर पारस्परिक तबादले किए हैं. इनमें सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर, लेब टेक्नीशियन और ANM संवर्ग के कर्मचारी शामिल हैं. वहीं होम्योपैथी चिकित्सा विभाग ने 21 होम्योपैथी चिकित्साधिकारियों के तबादले किए. पशुपालन विभाग ने 91 पशु चिकित्सा अधिकारियों के तबादले किए. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने 36 जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों को इधर उधर कर दिया.
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
January 16, 2025, 10:59 IST
