Trending

राजनांदगांव में पशुधन के लिए मेगा कैंप का आयोजन, पशुपालकों के लिए सुनहरा मौका

Agency:News18 Chhattisgarh

Last Updated:

Free Mega Health Camp: रजनांदगांव जिला पशु चिकित्सालय में पशुधन विकास विभाग के द्वारा पशु कल्याण पखवाड़े के तहत 24 एवं 25 जनवरी को नि:शुल्क मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस मेगा कैंप में सभी प्रकार के पशुओं का…और पढ़ें

X

निशुल्क

निशुल्क मेगा कैंप

राजनांदगांव. राजनांदगांव जिला पशु चिकित्सालय में पशुधन विकास विभाग के द्वारा पशु कल्याण पखवाड़े के तहत 24 एवं 25 जनवरी को नि:शुल्क मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस मेगा कैंप में सभी प्रकार के पशुओं का इलाज किया जाएगा. इसमें डॉग एवं कैट के लिए नि:शुल्क एंटी रेबीज वैक्सीन लगाया जाएगा और अन्य दवाओं का वितरण किया जाएगा.

दो दिवसीय शिविर का आयोजन
पशुधन विकास विभाग राजनांदगांव के अंतर्गत जिला पशु चिकित्सालय राजनांदगांव में पशु कल्याण पखवाड़ा के अंतर्गत 24 एवं 25 जनवरी को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया जाएगा. जहां विभिन्न पशुओं का इलाज किया जाएगा, वहीं इस संबंध में डॉ.तरुण रामटे के प्रभारी जिला पशु अस्पताल राजनांदगांव ने बताया कि हमारे जो पशुधन विकास विभाग के अंतर्गत 24 और 25 जनवरी को दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा.

किया जाएगा फ्री रेबीज टीकाकरण 
इसके साथ-साथ डॉग और कैट को फ्री रेबीज टीकाकरण का कार्य भी किया जाएगा. इसके साथ ही स्ट्रीट डॉग जो है उनके फ्री ऑपरेशन के लिए भी कंट्रोल प्रोग्राम भी चलाया जाएगा. गाय, बकरी, भेड़ के लिए विभिन्न चीज फ्री में उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे इस कैंप का लाभ पशुपालकों को मिल सके. इसके साथ ही अन्य कार्यक्रम इस कैंप के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे और पशुपालकों को जागरूक किया जाएगा. विभाग द्वारा इसको लेकर व्यवस्था की गई है और विभिन्न पशुओं का इलाज इस कैंप के माध्यम से करने के साथ ही विभिन्न दवाइयां का वितरण भी किया जाएगा.

जिला पशु चिकित्सालय में नि:शुल्क मेगा कैंप का होगा आयोजन
जिला पशु चिकित्सालय में पशु कल्याण पखवाड़े के अंतर्गत निशुल्क मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पशुओं के इलाज किया जाएगा और डॉग, कैट के लिए नि:शुल्क एंटी रेबीज वैक्सीन लगाया जाएगा. गाय, बैल एवं बकरी को मिनरल मिक्सर क्रीमीनाशक दवाई एवं किलनी नाशक दवाई वितरण किया जाएगा. इसके साथ-साथ सभी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.

निशुल्क मेगा कैंप के माध्यम से अन्य कार्यक्रम भी होंगे आयोजित
इस मेगा कैंप में स्ट्रीट डॉग के लिए एनिमल कंट्रोल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम अंतर्गत नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा एवं पक्षियों के लिए पानी पीने के लिए मिट्टी के पात्र का वितरण किया जाएगा. जिसमें पशुपालक, डॉग ओनर अधिक से अधिक संख्या में आकर इस कैप की सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

homechhattisgarh

राजनांदगांव में पशुधन के लिए मेगा कैंप का आयोजन, पशुपालकों के लिए सुनहरा मौका

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन