रंगों की होली, खुशियों की टोली! अपनों को भेजें प्यार भरी शुभकामनाएं

Last Updated:
Happy Holi 2025 Wishes:होली का त्योहार खुशियों और रंगों से भरा होता है. इस खास मौके पर अपनों को रंगों भरी शुभकामनाएं भेजें और रिश्तों में प्यार घोलें. आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्ट…और पढ़ें

Happy Holi 2025 Wishes: इस होली, रंगों के साथ प्यार भी बांटें और अपने प्रियजनों को भेजें शानदार शुभकामनाएं.Image: Canva
हाइलाइट्स
- होली खुशियों और रंगों का त्योहार है.
- अपनों को व्हाट्सएप, फेसबुक पर शुभकामनाएं भेजें.
- गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गुलाल लगाएं.
Happy Holi 2025 Wishes: होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि खुशियों, मेल-मिलाप और प्यार का भी त्योहार है. हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला यह पर्व इस बार भी पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा. इस दिन लोग गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गुलाल लगाते हैं और त्योहार की बधाई देते हैं. डिजिटल जमाने में अब वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए भी होली की शुभकामनाएं भेजने का ट्रेंड बढ़ गया है. अगर आप भी अपने दोस्तों और परिवार को होली के खास संदेश भेजना चाहते हैं, तो यहां कुछ बेहतरीन शुभकामनाएं दी जा रही हैं.
होली पर परिवार दोस्तों केा भेजें ये खास शुभकामनाएं–
-गुलाल का रंग, संग प्यार की बौछार,
खुशियों की फुहार, रंगों का त्योहार,
इस होली में आए खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार!
Happy Holi 2025
-रंगों में घुली मिठास हो,
गुझिया की मिठी मिठास हो,
होली में बस खुशियां ही खुशियां हों,
दिल में बसी एक खास मिठास हो!
हैप्पी होली!
-प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने जात ना बोली,
सबको हो मुबारक हैप्पी होली!
इसे भी पढ़ें:1 मिनट में छुड़ाएं होली का जिद्दी रंग! आजमाएं ये आसान घरेलू उपाय, सब पूछेंगे साफ-सुथरी त्वचा का राज़
-राधा के रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली!
Happy Holi 2025
-होली के रंग बिखरें चारों ओर,
खुशियों से भरे आपके दिल के कोर,
दोस्ती का रंग ना छूटे कभी,
रंगों संग महकती रहे आपकी होली!
Happy Holi 2025
-मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार!
Happy Holi 2025
-रंग बरसे भीगे चुनर वाली,
रंग बरसे, ओ रंग बरसे,
रंगों के इस प्यारे त्योहार में,
सब दोस्त मेरे संग बरसे!
हैप्पी होली!
तो इस होली, रंगों के साथ प्यार भी बांटें और अपने प्रियजनों को भेजें शानदार शुभकामनाएं!
March 13, 2025, 11:33 IST
