ये है सस्ती फ्लाइट सर्च करने का सबसे बेस्ट तरीका, स्टेप बाय स्टेप करें फॉलो

सस्ती फ्लाइट सर्च करने का पहला तरीका
स्टेप 2: अगर आप कहीं यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं और सस्ती फ्लाइट खोजना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको गूगल सर्च पर जाकर Google flights टाइप करना है और उसको सर्च करना है।

स्टेप 2: इसके बाद अब आपके फोन या लैपटॉप की स्क्रीन पर Google flights नजर आ जाएगा। यहां पर आपको सबसे पहले नजर आ रहे ऑप्शन पर क्लिक करना है

स्टेप 3: उसके बाद आपको Google flights के मुख्य पेज पर ले जाया जाएगा। यहां पर आपको कहां से यात्रा करनी है, कहां के लिए यात्रा करनी है, किस तारीख को यात्रा करनी और किस तारीख को वापिस आना है, इस प्रकार की जानकारी दर्ज करनी है और उसके बाद आपको सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: अब उसके बाद आपकी स्क्रीन पर उस तारीख को चलने वाली सभी फ्लाइट्स की जानकारी आएगी। यहां आप अपने समय, सुविधा और किराए की तुलना करके अपने लिए बेस्ट फ्लाइट का ऑप्शन चुन सकते हैं। इस प्रकार आप उस दिन और खास समय पर चलने वाली फ्लाइट्स के किराए की तुलना करने में मदद मिलेगी और बेस्ट का चयन होगा।

सस्ती फ्लाइट सर्च करने का दूसरा तरीका
स्टेप 1: अगर आप फ्लाइट से यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं और चाहते हैं कि कम से कम दामों में बेस्ट फ्लाइट मिल जाए तो इसके लिए आपको गूगल पर जाकर Skyscanner टाइप करना है और उसे सर्च करना है।

स्टेप 2: Skyscanner का मुख्य पेज ओपन होने के बाद आपको कहां से यात्रा करनी है, कहां के लिए यात्रा करनी है, किस तारीख को यात्रा करनी है और किस तारीख को वापिस आना है, इस प्रकार की सभी जानकारी दर्ज करनी है और उसके बाद आपको सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3: ऊपर दी गई सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Skyscanner आपकी स्क्रीन पर उस दिन चलने वाली सभी फ्लाइट्स की जानकारी प्रदान करेगा। आप अपने सहूलियत जैसे कि समय और कीमत के हिसाब से सही फ्लाइट का चयन कर सकते हैं और आप बजट के अंदर अन्य विकल्प की तुलना भी कर सकते हैं।

