January 29, 2026
Trending

ये ग्रह बनाएंगे दिन, लेकिन इस काम से बचें, मेष राशि वाले करें इनकी पूजा

  • October 5, 2025
  • 0

Last Updated:October 05, 2025, 04:01 IST Aaj Ka Mesh Rashifal 5 October 2025 : मेष राशि पर आज मंगल और सूर्य ग्रह का प्रभाव रहेगा. नौकरी में उत्साह

ये ग्रह बनाएंगे दिन, लेकिन इस काम से बचें, मेष राशि वाले करें इनकी पूजा

Last Updated:

Yashoraj IT Solutions

Aaj Ka Mesh Rashifal 5 October 2025 : मेष राशि पर आज मंगल और सूर्य ग्रह का प्रभाव रहेगा. नौकरी में उत्साह और सक्रियता महसूस करेंगे. नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए दिन अनुकूल है, लेकिन कुछ भी आवेग में आकर न करें.

मिर्जापुर. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की बदलती चाल और महादशा का राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ता है. ऐसे में प्रतिदिन अलग-अलग राशियों के जातकों के फलों में परिवर्तन होता रहता है. ज्योतिष में राशि की विशेष महत्ता होती है. आज मेष राशि के जातकों का दिन परेशानियों से भरा हो सकता है. नौकरी और व्यवसाय के लिए दिन अनुकूल है, लेकिन लव लाइफ और स्वास्थ्य के लिए थोड़ा असहज कर सकता है. ऐसे में स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें और आवेग में आकर निर्णय लेने से बचे. विंध्यधाम के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश द्विवेदी लोकल 18 से बताते हैं कि मेष राशि पर मंगल और सूर्य ग्रह का प्रभाव रहेगा. इससे व्यवसाय और नौकरी में उत्साह और सक्रियता महसूस करेंगे. नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए यह दिन अनुकूल है. सार्थक प्रयासों पर सम्मान मिल सकता है. सफलता मिलने की भी पूरा अनुमान है. हालांकि, आवेग में आकर निर्णय लेने से बचें. अगर निवेश करना चाहते हैं तो सोच समझ कर ही करें. क्योंकि, आर्थिक रूप से यह समय विपरीत चल रहा है. नुकसान होने का भी योग है.
दिमाग में उथल-पुथल, घर में क्लेश! वृश्चिक राशि वाले रहें सावधान, ये उपाय टालेगी आफत

ऐसी रहेगी लव लाइफ

पं. जगदीश द्विवेदी के मुताबिक, रिश्तों के लिए दिन मिला-जुला रहेगा. लव लाइफ और प्रेम संबंधों में थोड़ी सी मधुरता आएगी. हालांकि, इसमें भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. छोटे-मोटे मतभेद होने की संभावना है. संवाद को बेहतर रखने के साथ ही समझदारी से बातचीत करने पर रिश्ते प्रगाढ़ होने की उम्मीद है. परिवार से रिश्तों में मधुरता आएगी. रिश्तों में विश्वास की भावना बनाएं ताकि, किसी भी प्रकार से मन-मुटाव न होने पाए.

करें ये उपाय

पं. जगदीश द्विवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य के लिए दिन अनुकूल नहीं है. स्वास्थ्य बिगड़ने के योग बन रहे हैं. दिल और दिमाग का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है. अगर तनाव ले रहे हैं तो बिल्कुल भी कम कर दें. पर्याप्त नींद लें और खान-पान पर विशेष ध्यान दें. संभव हो तो सुबह योग करें. आज शुभ रंग लाल है और शुभ अंक 9 है. मेष राशि में राहु और केतु का प्रभाव है. ऐसे में हनुमान की पूजा करें. सिंदूर और चमेली के तेल से श्रृंगार करें. अनुमान चालीसा का पाठ करें. रात में तिल और गुड़ दान करें. सूर्य को रोज सुबह जल अर्पित करें और सूर्य नमस्कार करें. ऐसा करने से आपको विशेष फल की प्राप्ति होगी और प्रभु की कृपा बनेगी.

Priyanshu Gupta

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

ये ग्रह बनाएंगे दिन, लेकिन इस काम से बचें, मेष राशि वाले करें इनकी पूजा

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar