Trending

यूपी में दबंगों का दहशत, घर में कैद हुई 4 बहनें, कपड़े फाड़ने के बाद मचा बवाल

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Greater Noida News: यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दबंगों के डर से 4 बहनों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है. इसके साथ ही डीसीपी और डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, …और पढ़ें

यूपी में दबंगों का दहशत, घर में कैद हुई 4 बहनें, कपड़े फाड़ने के बाद मचा बवाल

यूपी के इस शहर में दहशत के माहौल में घरों में कैद लड़कियां: पुलिस पर भी जबरदस्त

हाइलाइट्स

  • ग्रेटर नोएडा में 4 बहनें घर में कैद हुईं.
  • पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
  • डीएम और डीसीपी से शिकायत के बाद कार्रवाई शुरू.

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में कुछ युवकों से परेशान होकर 4 बहने खुद को घर में कैद होने को मजबूर हो गई हैं. पीड़ित छात्रों का आरोप है कि युवक अक्सर उसका रास्ता रोक कर अभद्र व्यवहार करते हैं. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया है. साथ ही जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

दादरी क्षेत्र का है मामला

पूरा मामला थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत का है. यहां कुछ मनचले से तंग आकर 4 बहनों ने अपने आप को घर में कैद कर लिया है. बताया जा रहा है कि इससे पहले इन युवकों की शिकायत उन्होंने स्थानीय पुलिस से भी की थी, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई थी. उसके बाद डीएम और डीसीपी से शिकायत करने पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

आरोपियों की मां ने पीड़ितों से की अभद्रता

दादरी थाना क्षेत्र की पीड़िता बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा है. पीड़ित छात्रा का आरोप है कि 17 जनवरी की सुबह 11:00 घर के पास ही ट्यूशन के लिए निकली थी. तभी पड़ोस में रहने वाले दो युवक उनका रास्ता रोककर खड़े होकर अभद्र व्यवहार करने लगे. गाली गलौज और शोर शराबा सुनकर आरोपियों की मां मौके पर आ गई. आरोप है कि अपने बेटे को समझाने के बजाय उसने भी उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए हाथापाई की. इसमें उसके कपड़े फट गए तीनों मां बेटे से बचकर वह अपने घर पहुंची और अपने परिवार वालों को अपनी आप बीती बताई. पीड़ित छात्रा के पिता गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं.

छात्रा की पढ़ाई छूटने का डर

छात्रा ने आरोपियों की डर की वजह से घर से निकलना बंद कर दिया है. आरोप है कि आरोपी अपने 4 दोस्तों के साथ अक्सर उसके घर के बाहर घूमते हैं. उसके पिता को धमकी देते हैं. परिवार में उसकी 4 बहन और 1 छोटा भाई है. बहनें 12वीं और 10वीं की छात्रा हैं. छात्रा का कहना है आरोपियों की वजह से उसकी बहनें परीक्षा से वंचित हो सकती हैं. उसकी मां घरेलू सहायिका का काम करती है. पूरा परिवार आरोपियों के भय की वजह से घर में कैद होने को मजबूर है.

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

पीड़ित छात्रा ने बताया कि युवकों की शिकायत संबंधित चौकी में की थी, लेकिन वहां किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली. पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों की तरफ से मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. हताश और परेशान होकर जिला अधिकारी और डीसीपी से शिकायत की. डीएम के आदेश के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, इस मामले में एक पुलिस अधिकारी का कहना है की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

homeuttar-pradesh

यूपी में दबंगों का दहशत, घर में कैद हुई 4 बहनें, कपड़े फाड़ने के बाद मचा बवाल

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन