यूपी में गरज-चमक के साथ फिर होगी बारिश, नया पश्चिमी विक्षोभ हो रहा एक्टिव

Last Updated:
UP Weather Alert: यूपी में मौसम तेजी से बदलने वाला है. ऐसे में बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 12 मार्च को फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. …और पढ़ें

यूपी में बदलेगा मौसम
हाइलाइट्स
- यूपी में 12 मार्च से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा.
- पश्चिमी यूपी में 3 दिन बारिश और तेज हवाएं चलेंगी.
- यूपी में तापमान में उछाल की संभावना है.
वाराणसी: यूपी में मौसम फिर करवट लेने वाला है. आने वाले दो दिनों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. जिसका असर यूपी में भी दिखाई देगा. नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी में तीन दिनों तक बादलों की आवाजाही दिखेगी. वहीं, इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है आने वाले 5 दिनों में यूपी के तापमान में थोड़ा और उछाल हो सकता है.
IMD के मुताबिक 11 मार्च को यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, 12 मार्च को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग में 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. 13 मार्च को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. जबकि पूर्वी यूपी में मौसम सामान्य रहेगा. वहीं, 14 और 15 मार्च को भी कई जिलों में बारिश की बौछार हो सकती है.
शहर | तापमान अधिकतम/न्यूनतम | AQI |
लखनऊ | 32.1/17.0 | 223 |
आगरा | 33.8/15.0 | 132 |
कानपुर | 32.2/13.2 | 106 |
मेरठ | 31.1/14.3 | 103 |
वाराणसी | 33.2/15.1 | 78 |
(नोट – यह आंकड़ा सोमवार का है)
नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 12 मार्च को फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. जिसके कारण यूपी के पश्चिमी हिस्से में तीन दिन बारिश के साथ तेज हवाएं और गरज चमक की आवाज भी सुनाई देगी.
कई जिलों में बढ़ा न्यूनतम तापमान
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, प्रयागराज यूपी का सबसे गर्म जिला रहा है. यहां अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इसके अलावा लखनऊ, आगरा, मेरठ, कानपुर, प्रयागराज, झांसी, बरेली और गोरखपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई.
Varanasi,Uttar Pradesh
March 11, 2025, 05:19 IST
