यूपी में खुला नौकरियों का पिटारा, 16 अप्रैल को यहां लगेगा रोजगार मेला
- April 13, 2025
- 0
Last Updated:April 13, 2025, 21:36 IST UP Rojgar Mela 2025: यूपी के रामपुर जनपद में 16 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेले में
Last Updated:April 13, 2025, 21:36 IST UP Rojgar Mela 2025: यूपी के रामपुर जनपद में 16 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेले में
Last Updated:
16 अप्रैल को रामपुर आईटीआई में लगेगा रोजगार मेला, ग्रेटर नोएडा की कंपनी करेगी भर
हाइलाइट्स
रामपुर: यूपी में रामपुर के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. यहां के जो भी युवा आईटीआई कर चुके हैं. साथ ही किसी कंपनी में नौकरी की तलाश में हैं, तो उनके लिए सुनहरा मौका है. 16 अप्रैल को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) रामपुर में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. इस रोजगार मेले में बड़ी कंपनी सीएनएच इंडस्ट्रियल भाग ले रही है. यह कंपनी न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर बनाती है और इसका प्लांट ग्रेटर नोएडा में है.
जानें आवेदन करने की उम्र सीमा
बता दें कि एनएच इंडस्ट्रियल कंपनी अप्रेंटिस ट्रेनी के तौर पर युवाओं को चुनेगी, जिन लड़कों ने डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, फिटर, पेंटर जनरल, टर्नर या मैशिनिस्ट जैसे ट्रेड से ITI किया है. ऐसे युवा इस रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं. नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही युवाओं की लंबाई कम से कम 5 फीट 5 इंच और वजन 55 किलो होना अनिवार्य है.
वहीं, रोजगार मेले में चयन होने वाले युवाओं को हर महीने 13,370 रुपए स्टाइपेंड मिलेगा. इसके साथ ही 1000 रुपये महीने की अटेंडेंस अलाउंस भी दिया जाएगा. कंपनी की तरफ से 2 लाख रुपए तक का मेडिकल इंश्योरेंस, मुफ्त कैंटीन, सेफ्टी शूज और यूनिफॉर्म और चाय-नाश्ते के ब्रेक जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.
इतने घंटे करना होगा काम
रामपुर जिला सेवायोजन अधिकारी सत्यपालइस ने बताया कि इस कंपनी में नौकरी पाने वाले युवाओं को 3 शिफ्ट में कार्य करना होगा. इसके लिए नौकरी पाने वाले युवाओं को सुबह 6 से दोपहर 2:30 तक फिर 2:30 से रात 11 बजे तक और उसके बाद 11 से सुबह 6 बजे तक कार्य करना होगा. इसके साथ ही रविवार को हफ्ते में एक दिन छुट्टी भी मिलेगा.
