यूपी-बिहार में छुटि्टयां बढ़ी, दिल्ली में हाईब्रिड मोड में चलेंगी कक्षाएं

Last Updated:
School Holiday : कड़ाके की ठंड और प्रदूषण के चलते बच्चों को कुछ दिन और स्कूल जाने से राहत मिल गई है. दिल्ली में ग्रेप-4 लागू होने के चलते कक्षाएं हाईब्रिड मोड में चलेंगी. जबकि, यूपी-बिहार में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.

School Holiday : यूपी में स्कूल 17 जनवरी तक बंद रहेंगे.
School Holiday : दिल्ली-एनसीआर में GRAP-4 लागू होने के बाद नौवीं और 11वीं की कक्षाएं हाईब्रिड मोड में चलेंगी. कम तापमान, कोहरे और धीमी हवा के चलते दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 400 के पार चला गया. वहीं, उत्तर प्रदेश में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 17 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. यूपी बेसिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में छुट्टियां शीतलहर के चलते बढ़ाई हैं. बिहार के भी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाकर 18 जनवरी तक कर दिया गया है.
पटना और मुजफ्फरपुर में 18 जनवरी तक स्कूल बंद
बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर जिलों में स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं. प्रशासन ने यह फैसला कड़ाके की ठंड और कोहरे के चलते लिया है. आदेश के अनुसार आठवीं तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे. आठवीं से ऊपर की कक्षा सुबह 9 बजे से 3:30 तक संचालित होंगी.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 16, 2025, 07:47 IST
