Trending

यूपी के इस जिलें में बनाए जाएंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन, जानिए क्या है खास योजना

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

आजकल इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का चलन काफी तेज हो गया है. सड़कों पर कई ईवी वाहन आपको दिख जाएंगे, लेकिन इनके चार्जिंग प्वाइंट न होना एक बड़ी समस्या है.

X

यूपी

यूपी के इस जिलें में बनाए जाएंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन: जानिए किन जगहों को किया गय

ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए 20 जगह पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके लिए खास प्लान बना कर तैयार कर लिया गया है. यह स्टेशन नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे मॉल और एमएलसीपी में बनाया जा सकते हैं.

2 दिन में सर्वे रिपोर्ट होगी जमा

जानकारी के अनुसार सलाहकार कंपनी अपनी सर्वे रिपोर्ट दो दिन में देगी. इसके बाद स्थान को फाइनल किया जाएगा. ईवी स्टेशन के लिए आरएफपी जारी होगी. इसमें उस कंपनी का चयन किया जा जाएगा जो प्रति यूनिट चार्ज कस्टमर से कम करेगा.

35,555 है इलेक्ट्रॉनिक वाहन

नोएडा में करीब 35 हजार 555 इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन है. यह वहां घर में खड़े होते हैं. प्राधिकरण का मत है कि इन लोगों के पास चार्जिंग सिस्टम है, जिसके जरिए यह वहां चार्ज करके बाहर निकलते हैं.

आवश्यकता उनके लिए है जो हाईवे एक्सप्रेसवे से होकर निकलते हैं, जिनको बीच में चार्जिंग की जरूरत होती है. इसलिए, 23 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर चार जगह पर दो जाने वाले और दो आने वाले पॉइंट पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. डीएससी रोड पर कुलेसरा के पास स्टेशन होना चाहिए.

इन जगहों पर बनाए जाएंगे चार्जिंग पॉइंट

इसी तरह नोएडा के लग्जरी मॉल जी आईपी, डीएलएफ और अन्य मॉल के अलावा मल्टीलेवल कार पार्किंग सेक्टर 18 और बोटैनिकल गार्डन पार्किंग में चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने चाहिए. यहां गैदरिंग भी है. इन चार्जिंग स्टेशनों पर वाहन चार्ज किए जा सकते हैं.

प्राधिकरण की जिम्मेदारों ने दी जानकारी

प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि नोएडा की अधिकांश हाइलाइट्स इमारत के बेसमेंट में चार्जिंग सॉकेट बने हैं. जहां लोग अपने वाहन चार्ज कर रहे हैं. इसलिए, शहर के अंदर चार्जिंग स्टेशन बनाने का लाभ कम होगा. हालांकि, कुछ पेट्रोल पंप पर इसे बनाया जा रहा है.

इस कंपनी का होगा चयन

इसके लिए प्राधिकरण आरएफपी जारी करने जा रही है. इसमें उसकी कंपनी का चयन होगा, जो कंज्यूमर के प्रति यूनिट कम पैसा वसूल करेगी. कंपनी को यूपीपीसीएल से कनेक्शन दिया जाएगा. कंपनी को प्राधिकरण किराए पर जमीन देगा. जिस पर स्टेशन लगाने के अलावा प्रत्येक महीने प्राधिकरण को किराया देगा.

homeuttar-pradesh

यूपी के इस जिलें में बनाए जाएंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन, जानिए क्या है खास योजना

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन