यूपी की इस महिला किसान का जलवा, इस खेती से कमा रही 5 गुना अधिक मुनाफा

Last Updated:
Agriculture News: सहारनपुर की 19 वर्षीय शुभावरी चौहान ऑर्गेनिक खेती में अग्रणी हैं. वह 9 साल की उम्र से खेती कर रही हैं और अब सेव चना की खेती कर रही हैं. जिससे वह 5 गुना अधिक मुनाफा कमा रही है. उनके इस जैविक उ…और पढ़ें

9 साल की उम्र में पिता ने हाथ में थमा दिया था ट्रैक्टर आज देशभर में है पहचान
हाइलाइट्स
- शुभावरी चौहान ऑर्गेनिक तरीके से सेव चना की खेती कर रही हैं.
- ऑर्गेनिक सेव चना मंडी में 100 रुपये किलो बिक रहा है.
- शुभावरी खेती के साथ ट्रैक्टर, बुलेट, कार भी चला लेती हैं.
अंकुर सैनी/सहारनपुर: सहारनपुर की लड़कियां विभिन्न क्षेत्रों में एक अच्छा मुकाम हासिल कर रही हैं, उन्ही में से एक है सहारनपुर की बेहट विधानसभा के छोटे से गांव कोठड़ी बहलोलपुर की रहने वाली 19 साल की शुभावरी चौहान, जो की 9 साल की उम्र से अपने पिता संजय चौहान के साथ ऑर्गेनिक खेती करती आ रही हैं. ऑर्गेनिक खेती के साथ-साथ शुभावरी सहारनपुर के मुन्नालाल डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन भी कर रही है. शुभावरी ने अपने खेत में इस बार सेव चना की ऑर्गेनिक तरीके से खेती की है. जिससे वह 5 गुना अधिक मुनाफा कमा रही है. शुभावरी का कहना है कि अगर देश को बीमारी मुक्त बनाना है, तो ऑर्गेनिक यानी कि प्राकृतिक गौ आधारित खेती पर आना होगा. इसलिए वह अपने खेत में उगाई जाने वाले सभी फसलों पर गाय के गोबर से बना खाद और गाय के गोमूत्र से तैयार जीव अमृत का इस्तेमाल करती हैं.
शुभावरी के द्वारा उगाए जाने वाली सभी फसल ऑर्गेनिक होने के चलते अन्य फसलों से कई गुना अधिक दाम पर बिकती हैं. वहीं शुभावरी लड़कों को भी पीछे छोड़ रही है. खेती के साथ-साथ शुभावरी ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, बुलेट, कार सभी कुछ चला लेती है. शुभावरी को देख कर आसपास की लड़कियां भी खेती की ओर अग्रसर हो रही हैं और यह साबित कर दिखा रही हैं कि वह लड़कों से कम नहीं है.
9 साल की उम्र में पिता ने हाथ में थमा दिया था ट्रैक्टर आज देशभर में है पहचान
19 साल की महिला किसान शुभावरी चौहान ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि वह अपने पिता संजय चौहान के साथ पिछले 10 साल से ऑर्गेनिक खेती करती चली आ रही है. 9 साल की उम्र में उनके पिता ने उनके हाथ में ट्रैक्टर थमा दिया था. शुभावरी बताती है कि बचपन से ही खेती और गायों के बीच में पली बड़ी . उनके पिता ने उनको सब कुछ चलाना सिखा दिया. ट्रैक्टर, बुलेट कार सब कुछ चला लेती है. वहीं अपने खेत की जुताई भी अपने ट्रैक्टर से खुद करती है. साथ ही उनके पिता ने उनके अंदर एक आत्मविश्वास भर दिया की लड़कियां सब कुछ कर सकती है. शुभावरी बताती है कि अन्य चीजों की तरह उन्होंने अपने खेत में सेव चना की देसी वरायटी की खेती की है जिसको उन्होंने अपने तीन बीघा खेत में लगाया है. और इस सेव चना को प्राकृतिक गौ आधारित खेती से उगा रखा है वही मंडी में यह सेव चना मंडी के सेव चना से 5 गुना अधिक यानी कि 100 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं ऑर्गेनिक होने से सेव चना के पांच गुना अधिक दाम उनको मिलते हैं. जबकि देशभर से लोग khetibadi.com और खेतों से ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भी उनकी ऑर्गेनिक सब्जियों को मंगाकर खाना पसंद करते हैं. ऑर्गेनिक में भी शुभावरी एक अच्छा उत्पादन दे रही है और तीन बीघा में लगाए गए सेव चना से वह लगभग 10 क्विंटल तक का उत्पादन ले रही है.
