यूट्यूब पर मिला आइडिया, कर दिया कमाल… टोटो को किया ऐसा मोडीफाई, बढ़ गई कमाई!

Last Updated:
Palamu News: पलामू जिले के सूरज ने अपने ऑटो को चलता फिरता फालूदा सेंटर बना लिया. यूट्यूब से प्रेरित होकर उसने ‘गुरुदेव आइसक्रीम सेंटर’ शुरू किया, जहां आइसक्रीम, फालूदा, कुल्फी जैसी स्वादिष्ट चीजें मिलती हैं. अब…और पढ़ें

चलता फिरता फालूदा सेंटर
हाइलाइट्स
- सूरज ने टोटो को आइसक्रीम सेंटर बना दिया.
- अब सूरज टोटो में आइसक्रीम और फालूदा बेचते हैं.
- सूरज का ‘गुरुदेव आइसक्रीम सेंटर’ अच्छा मुनाफा कमा रहा है.
पलामू. पलामू जिले के एक व्यक्ति ने अपनी आय बढ़ाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. पहले वह 20 किलोमीटर ऑटो चलाकर पैसे कमाता था, लेकिन कोई खास आमदनी नहीं हो रही थी. फिर यूट्यूब से प्रेरित होकर उसने अपने ऑटो को चलता फिरता फालूदा सेंटर बना दिया. अब वह लोगों को आइसक्रीम और फालूदा का स्वाद चखाता है.
पलामू जिले के नीलांबर पितांबर पुर निवासी सूरज पिछले 10 वर्षों से आइसक्रीम का व्यवसाय कर रहे थे. लेकिन इस व्यवसाय में उन्हें ज्यादा आमदनी नहीं हो रही थी. इसके बाद सूरज ने टोटो (ऑटो) खरीदकर लेस्लीगंज से डाल्टनगंज तक चलाना शुरू किया, लेकिन इससे भी कोई खास आमदनी नहीं हो रही थी.
यूट्यूब से मिला आइडिया
एक दिन यूट्यूब देखकर सूरज को एक नया आइडिया आया. इसके बाद उसने अपने टोटो को आइसक्रीम और फालूदा का चलता फिरता सेंटर बना दिया. उसने इसे ‘गुरुदेव आइसक्रीम सेंटर’ के नाम से शुरू किया. अब वह लेस्लीगंज और डाल्टनगंज में घूम-घूमकर आइसक्रीम और फालूदा बेचते हैं और अच्छा मुनाफा कमाते हैं.
आइसक्रीम सेंटर की विविधता
सूरज के सेंटर पर आइसक्रीम, फालूदा, बादाम शेक, कुल्फी, काजू सेक जैसी कई स्वादिष्ट चीजें मिलती हैं, जिनकी कीमत 15 से 60 रुपए तक होती है. खास बात यह है कि वह शादी और विवाह के आयोजनों में भी बुकिंग करते हैं. सूरज ने बताया कि उनके सेंटर पर एक दिन में लगभग 20 लीटर दूध की खपत होती है, जिससे उन्हें अच्छी कमाई होती है.
