युवक ने चचेरी बहन से रचाई शादी, किराए के मकान में गुजारी रात, फिर जो हुआ..

Last Updated:
Ghaziabad Latest News : फर्रुखाबाद के रहने वाले पीयूष को अपनी चचेरी बहन से प्यार हो गया. दोनों के बीच 3 साल तक प्रेम प्रसंग चला. घरवालों को पता चला तो पीयूष चचेरी बहन निशा को लेकर गाजियाबाद आ गया. दोनों ने 17 फ…और पढ़ें

UP News : गाजियाबाद में चचेरे भाई-बहन ने की शादी, कमरे में दोनों के शव, मचा हड़कंप
गाजियाबाद. गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के महेंद्रा एनक्लेव के एफ ब्लॉक में कपल का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर दोनों के शव बरामद किए. दोनों के मोबाइल बिस्तर पर रखे हुए थे. पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच तीन साल से अफेयर था. रिश्ते में भाई-बहन लगते थे. दोनों फर्रुखाबाद के रहने वाले थे. दोनों ने 17 फरवरी को गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज की थी. शादी से दोनों के परिवार वाले खुश नहीं थे. परिवार को दोनों को शादी न करने के लिए खूब समझाया लेकिन नहीं माने. मृतक पीयूष का कहना था कि वह जिंदगी निशा के साथ ही गुजारेगा.
पीयूष पिछले तीन से निशा के बालिग होने का इंतजार कर रहा था. परिवार को शक न हो इसलिए दोनों आपस में मिलते रहे लेकिन अपने इरादे जाहिर नहीं किए. अक्टूबर 2023 में दीपावली के समय दोनों जब एक साथ शॉपिंग करने गए तो पड़ोस के लोगों को शक हुआ. परिजनों को दोनों के प्रेम-प्रसंग की जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. फिर जैसे ही निशा बालिग हुई, दोनों ने शादी रचा ली.
परिजनों की धमकी के चलते घर छोड़ दिया और गाजियाबाद के कविनगर में आकर किराए के मकान में रहने लगे.पीयूष मजदूरी करता था. पुलिस का कहना है कि निशा की उम्र 18 साल जबकि प्रेमी पीयूष की उम्र 21 साल है. दोनों एक ही परिवार के थे. आरोप है कि निशा के 3 बड़े भाई और पिता धमकी दे रहे थे. दोनों के मोबाइल फोन पर अलग-अलग नंबर से आई कॉल मिली हैं. दोनों के शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डीएसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया, ‘निशा-पीयूष रिश्ते में चचेरे भाई-बहन थे. दोनों 16 फरवरी को घर से लापता हुए थे. 17 फरवरी को दोनों ने गाजियाबाद कोर्ट में शादी की थी. निशा के परिवार वाले इस शादी से खुश नहीं थे. मामले की जांच की जा रही है. दोनों के परिजनों से पूछताछ की जाएगी.’
Ghaziabad,Uttar Pradesh
March 12, 2025, 17:55 IST
