युजवेंद्र चहल ने IPL में ली दूसरी हैट्रिक, धोनी समेत एक ओवर में लिए चार विकेट

Last Updated:
Yuzvendra Chahal hattrick: युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 30 अप्रैल की रात हैट्रिक ले ली. ये उनके इस सीजन की पहली और आईपीएल इतिहास की कुल दूसरी हैट्रिक है.

IPL में युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक पूरी की
नई दिल्ली: युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 30 अप्रैल की रात हैट्रिक ले ली. ये उनके इस सीजन की पहली और आईपीएल इतिहास की कुल दूसरी हैट्रिक है. 19वें ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद में उन्होंने क्रमश: दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद का शिकार किया. इसी ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने धोनी को भी आउट किया था.
हैट्रिक लेने के बाद चहल ने अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन स्टाइल भी किया, जो सोशल मीडिया पर अक्सर मीम बनकर वायरल हो जाता है. हैट्रिक लेने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं बल्लेबाजों को सेटल होने नहीं देना चाहता था इसलिए हर गेंद को अलग-अलग तरीके से डाला.
𝙒.𝙒.𝙒 🤯
First hat-trick of the season 😍
Second hat-trick of his IPL career 🫡Yuzvendra Chahal is his name 😎
Updates ▶ https://t.co/eXWTTv8v6L #TATAIPL | #CSKvPBKS | @yuzi_chahal pic.twitter.com/4xyaX3pJLX
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2025
