'यह ठीक नहीं है…' इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद के बीच अपूर्वा मखीजा को मौत…

Last Updated:
Apoorva Mukhija makes Instagram comeback after India’s Got Latent row,: इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद के बीच अपूर्व मुखीजा, द रिबेल किड ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर कमबैक किया. उन्होने सबसे पहले उन प्रतिक्रियाओं का …और पढ़ें

इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद के बीच अपूर्वा मखीजा को मिली मौत और रेप की धमकियां, शेयर करते ही वायरल हुआ पोस्टनई दिल्लीः अपूर्वा मखीजा उर्फ द रिबेल किड (Apoorva Mukhija aka The Rebel Kid) इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के सिलसिले में पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं. मखीजा पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल से सभी पोस्ट डिलीट करने को लेकर चर्चा में थीं और अब कमबैक के जरिए उन्होंने लोगों का ध्यान खींचा है. उन्होंने आज यानी मंगलवार को एक चौंकाने वाले पोस्ट के साथ प्लेटफॉर्म पर अपनी दमदार वापसी की है. अपनी एक पोस्ट में अपूर्वा ने अपने कमबैक का ऐलान किया और लिखा, ‘कहानीकार से कहानी को दूर मत करो.’
अपूर्वा ने किया इंस्टाग्राम पर कमबैक
एक अन्य पोस्ट में, अपूर्वा ने उन अमानवीय प्रतिक्रियाओं (inhumane comments) के स्क्रीनशॉट शेयर किए जो विवाद के बाद लोगों ने उनके पोस्ट और डीएम पर की थीं. जहां कुछ ने उन्हें सीरियस रेप की धमकियां थीं, वहीं अन्य ने और भी बदतर, एसिड अटैक की धमकी दी. अपनी पोस्ट के कैप्शन में अपूर्वा ने साझा किया कि स्क्रीनशॉट उनके द्वारा प्राप्त की गई प्रतिक्रियाओं का एक अंश भी नहीं है. और तो और ये एक प्रतिशत भी नहीं है.’
