Trending

यहां छोटी हाइट वालों को भी मिलती है पेंशन, इतने लोग उठा रहे फायदा

Last Updated:

Pension for dwarf people : अगर कोई बौना व्यक्ति दिव्यांग है तो वो दिव्यांग पेंशन के लिए भी अप्लाई कर सकता है. जिनकी हाइट छोटी है उन्हें CMO की तरफ से एक लिखित प्रमाण पत्र देना होता है.

X

बौना

बौना पेंशन के लाभार्थी.

हाइलाइट्स

  • 4 फीट से कम हाइट वालों को मिलती है पेंशन.
  • अल्मोड़ा जिले में 11 बौने उठा रहे हैं लाभ.
  • आवेदन के लिए सीएमओ से प्रमाण पत्र जरूरी.

अल्मोड़ा. अगर आपकी या आपके किसी जानने वालों की हाइट कम है तो आपको भी पेंशन मिल सकती है. दरअसल जिनकी भी हाइट 4 फीट से कम है, उन्हें समाज कल्याण की ओर से बौना पेंशन दी जाती है. ऐसे हाइट वाले लोगों को सामाजिक सुरक्षा पोर्टल में आवेदन करना होता है, जिसके बाद उन्हें 1200 रुपये महीने की पेंशन मिलती है. इसके लिए उन्हें परिवार रजिस्टर लगाना होता है. इसके अलावा सीएमओ की ओर से लिखित में लंबाई का प्रमाण पत्र भी देना होता है. वर्तमान में अल्मोड़ा जिले में 11 बौना व्यक्ति हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ मिल रहा है.

क्या है प्रावधान

जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी कहती हैं कि बौना पेंशन योजना हमारे विभाग की ओर से संचालित है, जिसमें 21 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को जिनकी हाइट 4 फीट से कम है, उन्हें इस पेंशन का लाभ मिलता है. अगर कोई बौना व्यक्ति दिव्यांग है तो वो दिव्यांग पेंशन में भी अप्लाई कर सकता है. इसमें 1500 रुपये प्रति महीना मिलता है. वर्तमान में अल्मोड़ा जिले में 11 बौना लोग हैं, जिन्हें ये पेंशन दी जा रही है. जिनकी 4 फीट से हाइट कम है, वो आवेदन कर सकते हैं.

समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने बताया कि जो भी व्यक्ति बौने हैं, उनसे आय प्रमाण पत्र नहीं लिया जाता है. जिनकी हाइट छोटी है उन्हें सीएमओ की तरफ से एक लिखित प्रमाण पत्र देना होता है. इसके अलावा आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खुली बैठक का प्रस्ताव और परिवार रजिस्टर की नकल की जरूरत पड़ती है. समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट या सीएससी सेंटर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

दिए जाते हैं फ्री उपकरण

जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी कहती हैं कि अगर कोई बौना व्यक्ति दिव्यांग है, तो उसे विभाग व्हीलचेयर, वॉकर, स्टिक, कान की मशीन आदि चीज फ्री में उपलब्ध करवाता है. अगर किसी को आवेदन करना होता है तो वो जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

homeuttarakhand

यहां छोटी हाइट वालों को भी मिलती है पेंशन, इतने लोग उठा रहे फायदा

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन