यहां का शिक्षा विभाग तो मौसम विभाग से भी फास्ट! ये आदेश जारी होते ही वायरल

खरगोन: इन दिनों खरगोन में एक अजीबोगरीब सरकारी आदेश न सिर्फ वायरल हो रहा है, बल्कि लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है. कई लोग सोशल मीडिया पर इस आदेश का मखौल भी उड़ा रहे हैं. दरअसल, यह आदेश जिला शिक्षा विभाग ने जारी किया है, जिसके मुताबिक जिले में भीषण गर्मी के चलते समस्त स्कूलों का समय परिवर्तित किया गया है, ताकि बच्चे लू की चपेट में न आएं.
जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार कानूड़े द्वारा कलेक्टर के अनुमोदन से जारी आदेश के मुताबिक, अब जिले के समस्त निजी एवं शासकीय स्कूलों का संचालन सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक ही किया जा सकेगा. यह आदेश ग्रीष्मकालीन अवकाश के आरम्भ होने तक ही प्रभावशील रहेगा. हालांकि, इस दौरान मूल्यांकन का कार्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार यथावत संचालित होगा.
3 को आदेश, 7 से होगा लागू
अब आप सोच रहे होंगे कि समय परिवर्तित करने पर भला कोई क्यों किसी का मखौल उड़ाएगा? तो आपको बता दें कि यह आदेश 3 अप्रैल 2025 को जारी हुआ है. लेकिन, 7 अप्रैल 2025 से अमल में आएगा. यानी स्कूलों का समय परिवर्तन आदेश जारी होने के 4 दिन बाद होगा. यानी, शिक्षा विभाग मौसम विभाग से भी फास्ट? यही वजह है कि आदेश की कॉपी जमकर वायरल हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर शिक्षा विभाग के इस आदेश की खिल्ली उड़ा रहे हैं. वहीं, कुछ लोग विभागीय अधिकारियों की समझ पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उड़ाई खिल्ली
एक यूजर ने स्माइली इमोजी के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा, “आदेश जारी हो रहा 3/4 को, लागू होगा 7/4 से, कहा से आते यार ये लोग”. वहीं एक यूजर ने लिखा, “7/4 से परिवर्तन हाजमोला Sir”. कुछ इसी तरह अन्य यूजर्स भी आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर अपलोड करके प्रशासन का खूब मखौल उड़ा रहे हैं. गौरतलब है कि जिले में संभवतः पहली बार ऐसा हुआ है, जब गर्मी में स्कूलों के समय परिवर्तन का आदेश जारी होने के चार दिन बाद लागू हो रहा है. जबकि, हर बार आदेश जारी होने के बाद वह तत्काल प्रभाव में आ जाता है.
दो दिन बाद स्कूलों को मिली सूचना
बच्चों के पालकों से जब हमने इस संबंध में प्रतिक्रिया ली तो जितेंद्र वासुरे ने बताया उनकी बेटी एक निजी स्कूल में यूकेजी कक्षा में पड़ रही है. स्कूल से मैसेज आया है कि 7 अप्रैल से समय बदल गया है. लेकिन, बाजार में चर्चा है कि शिक्षा विभाग ने 3 तारीख को ही आदेश जारी कर दिया था. लोग इस आदेश का मखौल उड़ा रहे है. वहीं, चंचल अग्रवाल ने कहां कि, दो एक बेटी 3 और दूसरी 7वीं कक्षा में है. दोनों एक निजी स्कूल में जारी है. आज ही स्कूल का समय बदलने का मैसेज आया है.
तत्काल प्रभाव से लागू होना चाहिए
जबकि, बाजार में 3 दिन पहले से ही आदेश आने की चर्चा हो रही है. उन्होंने कहां की इस तरह 4 दिन बाद आदेश को लागू करना सही नहीं है. यह एक तरह से कलेक्टर के निर्देश का शिक्षा विभाग द्वारा उल्लंघन करना भी है. चूंकि, कलेक्टर के निर्देश के तुरंत बाद आदेश जारी होकर तत्काल प्रभाव से लागू होना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
