यशस्वी से लेकर बुमराह तक… ICC ने 2024 की 'टेस्ट टीम ऑफ द ईयर' का किया ऐलान

Last Updated:
ICC Men’s Test Team of the Year 2024 announced: आईसीसी ने साल 2024 में टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अपनी बेस्ट इलेवन टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जगह नहीं बना पाए हैं. जस…और पढ़ें

आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में भारतीय खिलाड़ी छाए.
हाइलाइट्स
- 3 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह
- सबसे ज्यादा इंग्लैंड के 4 खिलाड़ी शामिल
- ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ एक प्लेयर को मिली जगह
नई दिल्ली. आईसीसी ने साल 2024 की टेस्ट की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इस टीम में भारत के 3 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जबकि विराट कोहली-रोहित शर्मा आईसीसी की एकादश से बाहर हैं. इस टीम में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ी शामिल हैं जबकि न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका से एक एक खिलाड़ी शामिल हैं. भारत के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को बेन डकेट के साथ ओपनर के तौर पर चुना गया है. रवींद्र जडेजा स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल हैं. जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पेस अटैक के अगुआ बनाए गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. टीम में जो रूट और केन विलियम्सन के रूप में धुरंधर बल्लेबाज भी हैं.
इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ी आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024 में शामिल हैं. इनमें बेन डकेट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ और जो रूट हैं. न्यूजीलैंड से दो खिलाड़ी केन विलियमसन और मैट हेनरी को जगह मिली है. वहीं कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) इकलौते ऑस्ट्रेलियाई हैं . श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस भी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं जो सबसे बड़ा हैरान करने वाला है.
रवींद्र जडेजा इकलौते स्पिनर
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और सौद शकील में से किसी को भी आईसीसी टीम में जगह नहीं मिली है. जिस तरह से आईसीसी मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 में भारत का कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है उसी तरह टेस्ट टीम में पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है.विराट कोहली और रोहित शर्मा भी टेस्ट टीम से बाहर हैं. पिछले साल युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कैलेंडर ईयर में 1478 रन बनाए. वह हालांकि रूट से पीछे रह गए. रवींद्र जडेजा के लिए पिछला साल अच्छा नहीं रहा था लेकिन वह टीम में जगह बनाने में सफल रहे. उन्होंने 2024 में टेस्ट में 527 रन बनाए जबकि 24 की औसत से 48 विकेट चटकाए.
उम्मीद के मुताबिक टीम में जगह बनाने में सफल रहे बुमराह
जसप्रीत बुमराह के लिए पिछला साल टेस्ट में शानदार रहा. उन्होंने 2024 में 71 विकेट चटका. इस दौरान बुमराह ने 14.92 के औसत से विकेट लिए. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंजर्ड होने के बावजूद सर्वाधिक 32 विकेट लिए. सिडनी टेस्ट में दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए.
आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024: यशस्वी जयसवाल, बेन डकेट,केन विलियमसन, जो रूट इंग्लैंड, हैरी ब्रुक, कुसल मेंडिस,जेमी स्मिथ, रवींद्र जडेजा, पैट कमिंस, मैट हेनरी,जसप्रीत बुमराह.
New Delhi,Delhi
January 24, 2025, 16:55 IST
