मौसम ने ली करवट! ओलावृष्टि और तूफानी हवाओं ने बदला मिजाज,मौसम विभाग की चेतावनी

Last Updated:
Palamu Weather: झारखंड के पलामू में मौसम ने अचानक करवट ली. जोड़, खनवा और रजवाडीह में तेज हवाओं के साथ 45 मिनट तक ओलावृष्टि और बारिश हुई. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने 13 अप्रैल तक बारिश क…और पढ़ें

बारिश के साथ ओलावृष्टि
हाइलाइट्स
- पलामू में बारिश और ओलावृष्टि से मौसम बदला.
- लोगों को ठंडी हवाओं से गर्मी से राहत मिली.
- 13 अप्रैल तक बारिश की संभावना बनी हुई है.
पलामू. झारखंड में बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को पलामू जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर जोड़, खनवा में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. यह नजारा लोगों के लिए बेहद खास और अनोखा रहा. इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं. लगभग 45 मिनट तक बारिश और ओलावृष्टि जारी रही.
ठंडी हवाओं से मिली राहत
दरअसल, पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर का मौसम तेजी से बदल गया है. जहां ठंडी हवाएं चल रही हैं. वहीं लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है. इसकी वजह यह है कि जिला मुख्यालय से 5 से 10 किलोमीटर दूर जोड़, खनवा और रजवाडीह समेत आसपास के इलाकों में शाम 4:30 बजे से बारिश और ओलावृष्टि शुरू हुई. यह लगभग 45 मिनट तक जारी रही. इसके बाद हल्की बूंदाबांदी 6:30 बजे तक होती रही. जिससे मुख्यालय का मौसम भी ठंडा हो गया.
स्थानीय लोगों ने बताया मौसम का हाल
रजवाडीह निवासी परशुराम तिवारी ने लोकल18 से बातचीत में बताया कि दोपहर से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे. मौसम देखकर लग रहा था कि बारिश जरूर होगी. शाम 4:00 बजे से तेज हवाएं चलने लगीं. फिर 4:30 बजे से बारिश के साथ ओलावृष्टि भी शुरू हो गई. इस दौरान का नजारा बेहद खास हो गया और मौसम पूरी तरह बदल गया. ओलावृष्टि करीब 45 मिनट तक हुई जबकि हल्की बारिश 6:30 बजे तक जारी रही.
13 अप्रैल तक हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में बारिश नहीं हुई लेकिन ठंडी हवाएं चलीं. जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है. इससे गर्मी से लोगों को राहत मिली है. पलामू में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.01 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 13 अप्रैल तक बारिश की संभावना बनी हुई है. ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी.
