मैदान पर मालिक से गाली खाई, आत्म सम्मान को चोट पहुंचाई, केएल राहुल की कहानी

Last Updated:
KL Rahul को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ में खरीदा, लेकिन उन्होंने कप्तानी अक्षर पटेल को सौंपी. आईपीएल 2025 में केएल राहुल अपने प्रदर्शन से विरोधियों को करारा जवाब देना चाहेंगे.

केएल राहुल और IPL 2025
हाइलाइट्स
- केएल राहुल रविवार को खेलेंगे IPL 2025 का पहला मैच
- सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेंगे पहला मुकाबला
- पिछले सीजन में लखनऊ के मालिक ने लगाई थी डांट
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की खिताबी जीत के सूत्रधारों में रहे राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रूपये में खरीदा था, अपने अपार अनुभव के बावजूद उन्होंने मौजूदा सीजन में कप्तानी नहीं करने का फैसला किया और यह जिम्मेदारी अक्षर पटेल को सौंपी गई. एक समय भारत की हर प्रारूप की टीम के अभिन्न अंग माने जा रहे राहुल पिछले साल टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच में उनसे काफी उम्मीदें होंगी.
आत्मसम्मान को लगी थी ठेस
आईपीएल 2023 और 2024 में लखनऊ की कप्तानी करने वाले केएल राहुल प्रभाव नहीं छोड़ सके जिसके बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. पिछले सीजन टीम के मालिक संजीव गोयनका के साथ मैदान पर बातचीत का वीडियो वायरल हुआ था. बातों से लग रहा था कि संजीव गोयनका ने राहुल को कड़ी फटकार लगाई थी. आत्म सम्मान पर ठेस लगने के बाद अब राहुल नई टीम के साथ नई शुरुआत करते हुए अपने प्रदर्शन से जवाब देना चाहेंगे.
DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर, कैसी होगी विशाखापट्टनम की पिच और मौसम
घर आई ‘लक्ष्मी’
कुछ दिन पहले ही केएल राहुल पहली बार पिता बने हैं. 24 मार्च को उनकी वाइफ आथिया शेट्टी ने बेटी को जन्म दिया था इसी वजह से IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए वो पहला मैच नहीं खेले थे. इस मुकाबले में उनकी टीम को एक विकेट से हार मिली थी. बेटी के जन्म के चलते ही वह लखनऊ के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाए थे. अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
मुंबई में बहा रहे थे पसीना
राहुल ने हाल ही में कहा था, ‘मैं लंबे समय से टी-20 टीम से बाहर हूं. मुझे पता है कि बतौर खिलाड़ी मैं कहां हूं और वापसी के लिए मुझे क्या करना है. यह आईपीएल मेरे लिए खोई लय हासिल करके टी-20 टीम में वापसी का मौका है.’ वह दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने से पहले मुंबई में भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ अभ्यास कर रहे थे. पिछले मैच में संघर्ष करते दिखे दिल्ली के शीर्षक्रम को राहुल की वापसी से स्थिरता मिलेगी.
