मैगी खाने रुके थे 3 छात्र, बेटी की लाश देख बेसुध पिता, 6 शव परिजनों को सौंपें

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मणिकर्ण गुरुद्वारा के पास पहाड़ी से लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने से छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सात लोग घायल हुए हैं. इस मामले में अब सोमवार को परिजनों को शवों को पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया गया है. इस हादसे में हरियाणा के हिसार के तीन छात्रों की मौत हुई थी, जबकि बैंगलौर की एक बेटी को भी जान गंवानी पड़ी थी.
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम को यह घटना पेश आई थी. इस दौरान मणिकर्ण गुरुदारा के पास सड़क किनारे टूरिस्ट मैगी खाने के लिए रुके थे. अन्य गाड़ियां भी वहां रुकी थी. इस दौरान तेज तूफान की वजह से पहाड़ी से चीड़ का बड़ा पेड़ टूटकर गिर गया और साथ ही पत्थर भी गिरे और हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में घायल 7 लोगों में से 1 महिला को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है, जबकि बाकी 6 घायलों का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है.
सोमवार को 6 मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में किया गया और फिर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया. इस दौरान बैंगलौर के रमेश कुमार अपनी बेटी वर्शिणी के शव को देखकर बेसुध हो गए. उनका परिवार इस हादसे में घायल हो गया था. उधर, मृतकों में 3 युवक हिसार के हरियाणा स्कूल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग के छात्र थे और दल के साथ घुमने आए थे. फिलहाल, कुल्लू प्रशासन की तरफ से मृतकों के परिजनों को 25,000 और 10,000 रुपये की फौरी राहत दी गई है.
किसकी किसकी हुई थी मौत
कुल्लू जिला के मणिकर्ण गुरुद्वारा पार्किंग के पास हुए इस हादसे में मृतकों की पहचान 24 वर्षीय रीना (जम्मू), 32 वर्षीय समीर गुरंग (नेपाल निवासी), 23 वर्षीय वर्शिनी (बैंगलोर निवासी), 24 वर्षीय दीनता, 22 वर्षीय मनीष और 21 वर्षीय गुलशन (हिसार,) के रूप में हुई है. घायलों की पहचान 53 वर्षीय रमेश बाबू (बेंगलुरु निवासी), उनकी पत्नी 49 वर्षीय पल्लवी रमेश, उनका बेटा 24 वर्षीय भार्गव, 42 वर्षीय विक्रम आचार्य (असम निवासी), 23 वर्षीय प्राची, 40 वर्षीय तुंबा आचार्य और 34 वर्षीय साक्षी (बैंगलोर निवासी) के रूप में हुई है. हिसार के युवक के घर में कजिन की 14 दिन बाद शादी थी.

मणिकर्ण गुरुद्वारा के पास पहाड़ी से लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने से छह लोगों की मौत हो गई थी
सीएमओ कुल्लू डॉक्टर पंवार ने बताया कि हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कुल्लू में किया गया और फिर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया. सबसे पहले बेंगलुरु की 17 वर्षीय वर्शिनी का पोस्टमार्टम कर उसकी बॉडी को चंडीगढ़ एयरपोर्ट भेजा गया, जहां से फ्लाइट के माध्यम से बॉडी बेंगलुरु पहुंचाई जाएगी. इसके अलावा, तीन मृतक हिसार, हरियाणा के थे, जिनका पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों और प्रिंसिपल को सौंप दिया गया.
अन्य दो मृतकों में एक महिला रीना (जम्मू निवासी) और दूसरा नेपाली मूल का शख्स समीर गुरंग मनाली में रहता था, उनकी बॉडी भी परिजनों को सौंप दी गई है. 7 घायलों में से 1 महिला को गंभीर हालत में चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है और बाकी 6 घायलों का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चल रहा है. कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ने भी कुल्लू अस्पताल में घायलों के परिजनों को सांत्वना दी.
