मैक्रों की राह का सबसे बड़ा रोड़ा हटा, मरीन पेन पर कोर्ट ने लगाया 5 साल का बैन

Last Updated:
France Latest News:

मरीन ले पेन अब फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकेंगी. (फाइल फोटो)
फ्रांसीसी अदालत ने मरीन ले पेन को तत्काल प्रभाव से पांच साल के लिए सार्वजनिक पद संभालने से रोक दिया।
मरीन ले पेन को चार साल जेल की सजा सुनाई गई है, जबकि दो साल निलंबित हैं।
ले पेन को 2027 के राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने से रोक दिया गया है।
