‘मैं प्रेग्नेंट थी और वो किसी दूसरी औरत के साथ…’, शशि कपूर संग दी कई हिट
- May 5, 2025
- 0
Last Updated:May 05, 2025, 19:33 IST जीनत अमान ने अपने करियर के पीक पर साल 1985 में एक्टर मजहर खान से शादी रचाई थी. हालांकि एक्ट्रेस 12 साल
Last Updated:May 05, 2025, 19:33 IST जीनत अमान ने अपने करियर के पीक पर साल 1985 में एक्टर मजहर खान से शादी रचाई थी. हालांकि एक्ट्रेस 12 साल
Last Updated:
फिल्मों में इनके किरदार देख दंग रह जाते थे लोग
हाइलाइट्स
नई दिल्ली. जीनत अमान ने एक्टिंग की दुनिया में भले ही तहलका मचा दिया हो, लेकिन उनकी निजी जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही. खासतौर पर मजहर खान से शादी के बाद तो उनकी जिदंगी में परेशानियों से भर गई थीं. एक्ट्रेस ने तो ये तक कह दिया था कि ये शादी उनकी जिदंगी की सबसे बड़ी गलती थी.
जीनत अमान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. अपने हर किरदार से उन्होंने तहलका मचा दिया था. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी बेबाकी से अपनी बात रखती हैं. अपनी शादी के बारे में भी वह कई बार खुलासा कर चुकी हैं. अपनी शादी को लेकर उन्होंने कहा था कि वह जल्द ही समझ गई थीं कि शादी करके उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है, , लेकिन अपने बच्चों और बीमार पति, अभिनेता मझर खान की देखभाल के लिए वह इस रिश्ते में मजबूरन बंधी रही.
शादी को मानती हैं बड़ी गलती
जीनत अमान ने 1985 में मझर खान से शादी की, अपनी मां की सलाह के खिलाफ जाकर उन्होंने जिंदगी का इतना बड़ा फैसला किया था. जीनत अमान जल्द ही ‘द रॉयल्स’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाली हैं.सोशल मीडिया के जरिए वह आज की यंग जेनरेशन की भी फेवरेट बनी हुई हैं. वह अक्सर अपने एक्सपीरियंस शेयर करती रहती हैं, जीनत ने साल 1985 में गुपचुप तरीके से सिंगापुर में मझर खान से शादी रचाई थी. लेकिन वह अपनी शादी को सबसे बड़ी गलती मानती हैं.
12 साल तक निभाती रही रिश्ता
जीनत अमान ने एक बार सिमी ग्रेवाल में खुलासा करते हुए बताया था कि जब वो प्रेग्नेंट थीं तो पति मजबर उनके साथ नहीं थीं. एक मैगजीन में छपा था कि मजहर किसी और महिला के साथ थे और एक्ट्रेस का कहना था कि वो सब सच था. इस हादसे से वह सदमे में आ गई थीं कि उनके पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है, वो अपने बेटे के जन्म के बाद ही इस शादी को तोड़ना भी चाहती थीं, पहले बच्चे और फिर मजहर बीमार हो गए तो 12 साल तक वह मजबूरन इस रिश्ते में बंधी रही थीं और पति के लिए स्ट्रगल करती रहीं.
बता दें कि जीनत अमान ने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. लेकिन साल 1978 में तो शशि कपूर के साथ उन्होंने ऐसी फिल्म में काम किया था, जिसके सीन देखकर लोगों ने दांतों तले उंगलिया दबा ली थी. राजेश खन्ना और देवानंद के साथ भी वह कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
