January 29, 2026
Trending

'मैं उस मुलाकात को…', इस हीरो संग काम करने से क्यों डर रहे थे सुनील शेट्टी?

  • May 11, 2025
  • 0

नई दिल्ली. अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की दोस्ती काफी पुरानी है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की

'मैं उस मुलाकात को…', इस हीरो संग काम करने से क्यों डर रहे थे सुनील शेट्टी?

नई दिल्ली. अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की दोस्ती काफी पुरानी है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की ‘मोहरा’, ‘हेरा फेरी’, ‘फिर हेरा फेरी’ और ‘दे दना दन’ जैसी फिल्में पॉपुलर रही हैं. हाल ही में सुनील शेट्टी ने अक्षय कुमार से अपनी पहली मुलाकात को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि अक्षय उनके दिवंगत चचेरे भाई की तरह दिखते थे, जिनका बहुत कम उम्र में ही निधन हो गया था.

Yashoraj IT Solutions

रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी से अक्षय कुमार के साथ शूट के पहले दिन के बारे में पूछा गया. उन्होंने कहा, ‘मैं उस पहली मुलाकात को कभी नहीं भूल सकता. मेरा एक कजिन था, जिसका नाम उल्लास था. उसने सबसे पहले मेरी तस्वीरें भेजी थीं और मुझे मेरा पहला मॉडलिंग असाइनमेंट मिला था. उस समय मैंने उसे एक कार एक्सीडेंट में खो दिया था. वह मुश्किल से 27-28 साल का था.’

अक्षय कुमार से पहली मुलाकात का बताया किस्सा
अक्षय कुमार से अपने चचेरे भाई से समानता को याद करते हुए सुनील ने बताया,’ जब मैंने अक्षय को देखा, तो एक पल के लिए मुझे लगा कि उसकी बॉडी लैंग्वेज, क्लीन शेव लुक, गुड लुकिंग बॉय और लंबाई बिल्कुल मेरे भाई जैसी हैं. मैंने अक्षय से सबसे पहले यही कहा कि आप मुझे मेरे भाई की याद दिलाते हो, जिसे मैंने एक हादसे में खो दिया.’

OTT पर छा गई गांव की कहानी, इंडिया में नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड, सुपर से ऊपर है वेब सीरीज की IMDb रेटिंग

सुनील शेट्टी ने अक्षय कुमार को बताया मस्तीखोर
सुनील शेट्टी ने बताया कि वह अक्षय कुमार के साथ काम करने से क्यों डर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे यह भी बताया कि यह डरावना है कि मुझे हर दिन आपके साथ काम करना पड़ेगा, क्योंकि जब भी मैं आपको देखूंगा, मुझे उसकी याद आएगी. बिल्कुल वैसा ही हुआ. जब हमें साथ में कुछ वक्त मिला तो उन्होंने माहौल को हल्का कर दिया. अक्षय से बड़ा मस्तीखोर कोई नहीं है इस दुनिया में.’

64 साल का सुपरस्टार, रजनीकांत की ‘जेलर 2’ में करेगा कैमियो, सिर्फ 20 दिनों की शूटिंग के लिए मांगे 50 करोड़!

इस फिल्म में नजर आएंगे सुनील शेट्टी
वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी ‘केसरी वीर’ फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली भी हैं. यह फिल्म 23 मई को रिलीज होने वाली है. दूसरी तरफ, अक्षय कुमार अगली बार ‘हाउसफुल 5’ में दिखाई देंगे. उनके पास ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘हेरा फेरी 3’ जैसी मूवीज भी हैं.

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar