मेष राशि वालों को मिल सकता है नौकरी का ऑफर, पढ़ें दैनिक राशिफल

Last Updated:
Daily Horoscope : वृषभ राशि वालों को कुदरत ने आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग से नवाजा है, इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए. आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे, लेकिन खर्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा. पढ़…और पढ़ें

मेष : आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा. सरकारी एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन शुभ है. किसी कॉलेज से लेक्चरार के लिए जॉब का ऑफर आ सकता है. जिससे आपके एग्जाम की प्रीपरेशन ओर अच्छी होगी. इस राशि के जो लोग इलेक्ट्रानिक विभाग से जुड़े है. आज उनका प्रमोशन होने का चांस है. आज आपके घर में अचानक से कोई करीबी रिश्तेदार आ सकता है. जिससे घर का माहौल खुशनुमा रहेगा. मां दुर्गा को दो इलायची का भोग लगाने से आपके घर में सुख- समृद्धि बनी रहेगी.
वृषभ : क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए. आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा. अगर आप परिवार के सदस्यों के साथ समय नहीं बिताएंगे, तो आप घर पर समस्याओं की उम्मीद कर सकते हैं. आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है. दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है.
मिथुन : विद्यार्थी, कलाकार और खिलाड़ियों के लिए आज का दिन अच्छा है. पिता तथा सरकार की ओर से लाभ होगा. मनोबल भी दृढ़ रहेगा. इसलिए कार्य की सफलता में कोई बाधा नहीं आएगी. फिर भी पाचनतंत्र बिगडने के कारण यदि संभव हो, तो बाहरी खान-पान को टालिएगा. पठन-लेखन के क्षेत्र में आप की अभिरूचि बढ़ेगी. धन संबंधित व्यवस्थित आयोजन कर पाएंगे. अध्ययन में अवरोध आ सकते हैं. कार्यस्थल पर कर्मचारियों से परेशान रहेंगे. अगर आपको अपने परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का मौका मिल रहा है तो इसका फायदा जरूर उठाएं क्योंकि ऐसे मौके बार- बार नहीं आते.
कर्क : आज आय की तुलना में व्यय की मात्रा अधिक रहेगी. आज आप जो भी कार्य कर रहे है उसे पॉजिटिवीटि के साथ करें. इस राशि के जो लोग इलेक्ट्रानिक सामान खरीदना चाहते है. आज खरीद सकते है डिस्काउंट मिलने की संभावना बन रही है. साथ ही जीवनसाथी के साथ बातचीत में थोड़ी नरमी रखें नहीं तो रिश्तें में खट्टास आ सकती है| बेहतर होगा की आप जीवनसाथी की बातों को मान लें. स्टूडेंट्स का मन आज पढ़ाई में लगेगा. ग्रुप स्टडी फायदेमंद साबित होगी. मां दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाने से आपको सफलता हासिल होगी.
Gemstone Benefits : इस दुर्लभ मोती को पहनते ही गुस्सा हो जाता है गायब! व्यावसायिक घाटा और अनहोनी से होगा बचाव, जानें और भी बातें
सिंह : आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं. नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे. आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुचाएंगे. घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आप जहाँ हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा. साथ ही आज आप रोमानी सफ़र पर भी जा सकते हैं. कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा. अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी.
कन्या : आज आपकी बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी. तन-मन की ताजगी के अनुभव के साथ आज की शुरुआत होगी. घर या कहीं बाहर दोस्तों तथा परिवार के लोगों के साथ आपको मनपसंद खाना खाने का अवसर मिल सकता है. आज आपके बॉस का बढ़िया मिजाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा. मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा. रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन आखिर में सब ठीक हो जाएगा. आपकी सैलरी में वृद्धि के योग बन रहे हैं. अगर आप अपने वाणी में मिठास और व्यवहार अच्छा रखेंगे तो सब आपके फेवर में ही होगा.
तुला : आज आप खुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे. इसी ऊर्जा के साथ आज आप घर के कामों में परिवारवालों का पूरा सहयोग करेंगे. जिससे पारवारिक रिश्तों में सामंजस्य बना रहेगा. आज जॉब में तरक्की मिलेगी. मन प्रसन्न होगा . जीवनसाथी से सलाह लेंगे तो फायदा हो सकता है. पैसे कमाने की योजनाएं बनाएंगे. आज आप वर्क प्लेस पर नेतृत्व को बखूबी अंजाम देंगे . मां दुर्गा को खीर का भोग लगाएं. आपके परिवार के सदस्यों के बीच प्यार बना रहेगा. वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे.
वृश्चिक : भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें. दोस्तों के साथ शाम बेहद मज़ेदार और हसी-ख़ुशी से भरपूर रहेगी आपके प्रिय का मूड आज कुछ उखड़ा-उखड़ा हो सकता है. इसलिए अपने तेज़-तर्रार रवैये पर थोड़ी लगाम लगाएँ, नहीं तो अच्छी-ख़ासी दोस्ती में दरार पड़ सकती है. दफ़्तर में सर दर्द होने की संभावना है. हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे. वैवाहिक जीवन के ख़राब क्षणों का चरम आज आपको देखने को मिल सकता है.
धनु : आज आप काल्पनिक दुनिया में ही दिन व्यतीत करेंगे. सृजनात्मक शक्ति को भी उचित दिशा मिल जाएगी. परिवारजनों और मित्रों के साथ खान-पान का आयोजन होगा. दैनिक कार्य भी आत्मविश्वास और एकाग्र मन से पूर्ण कर पाएंगे. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है. संतानों के लिए समय अनुकूल है. पिता से लाभ होगा और मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा. रिश्तो में मधुरता देखने को मिलेगी, एक-दूसरे के साथ हसीन पल बिताने के मौके मिलेंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. शिक्षा के लिए बाहर जाने के योग प्रबल हैं. सामाजिक दायरा बढ़ेगा और नए लोगों से आपके संपर्क भी स्थापित होंगे.
मकर : आज ऑफिस के काम से विदेश यात्रा करना पड़ सकता है. यात्रा आपके लिए फायदेमंद रहेगी. साथ ही नौकरीपेशा वालों आज का दिन बेहतरीन है. ऑफिस में आपको प्रमोशन मिल सकता है . आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा. इस राशि के विवाहित आज जीवनसाथी को खुश रखने के लिए नयी स्कूटी गिफ्ट करेंगे तो दोनों के रिश्तों में मधुरता आएगी. घर के बुजुर्ग से आज आपको स्नेह मिलेगा. गायत्री मंत्र का जाप करने से आपकी योजना सफल होगी.
कुंभ : जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है. दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए. प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे. अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं. आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए.
मीन : मिली जुली भावनाएं आज आपको दुखी रखेगी. अपने मूड पर काबू रखते हुए खुश रहने की कोशिश करें. आज आप वो ही करें जो करना आपको अच्छा लगता है फिर वो चाहे गाना गाना हो, किताब पढ़ना हो या फिर दोस्तों के साथ गप्पें मारना ही क्यों ना हो. अनुकूलता और सहजता बनी रहेगी. रहन सहन आकर्षक रहेगा. धनधान्य एवं संसाधनों में वृद्धि होगी. अपनों का साथ सुख बढ़ाएगा. आज जरूरत पड़ने पर आपको मदद जरूर मिलेगी. कोई सत्ताधारी मुसीबत के समय आपकी मदद को आगे आएगा. इस सहायता का उपयोग करने में बिल्कुल भी ना हिचकिचाएं. आज आप किसी मुसीबत का हल करने में पूरी तरह से सफल रहेंगे.
March 16, 2025, 19:01 IST
