Trending

मेरी 3 बेटियां हैं, मैं… संजय रॉय की मां का बयान ला देगा आंखों में आंसू

Last Updated:

Sanjay Roy mother: मुकदमे के दौरान जब संजय रॉय हिरासत में था तो उसकी मां और बहन उनसे मिलने नहीं आईं. कोर्ट ने संजय को दोषी करार दिया तो उन्होंने कहा, “मेरी तीन बेटियां हैं, मैं उनका (पीड़िता के माता-पिता का) दर्द समझती हूं…. उसे…और पढ़ें

मेरी 3 बेटियां हैं, मैं... संजय रॉय की मां का बयान ला देगा आंखों में आंसू

आरजी टैक्स मामले में सियालदह कोर्ट ने संजय रॉय को दोषी करार दिया है. (फोटो News18)

हाइलाइट्स

  • संजय रॉय दोषी करार, सजा का ऐलान सोमवार को.
  • मां ने कहा- बेटी होने का दर्द समझती हूं, सजा मिलनी चाहिए.
  • रॉय की बहन ने कहा- भयानक कृत्य, कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

कोलकाता: आरजी टैक्स मामले में सियालदह कोर्ट ने संजय रॉय को दोषी करार दिया है. अगले सोमवार को जज संजय को रेप और हत्या के मामले में सजा का ऐलान करेंगे. सियालदह कोर्ट से करीब 6 किलोमीटर दूर शंभुनाथ पंडित लेन में अपने घर के दरवाजे के पास बैठी मालती रॉय आर जी कर अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले में फैसले का इंतजार कर रही थीं. इसमें उनका बेटा संजय रॉय आरोपी था.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार जब मालती को बताया गया कि कोर्ट ने उसे दोषी पाया है, तो उन्होंने कहा, “मेरी तीन बेटियां हैं, मैं उनका (पीड़िता के माता-पिता का) दर्द समझती हूं…. उसे जो भी सज़ा मिलनी चाहिए, उसे मिलनी चाहिए. अगर कोर्ट कहता है कि उसे फांसी पर लटका दो, तो भी मैं उसे स्वीकार करूंगी.”

पढ़ें- Saif Ali Khan Attacker Arrest: नाम मोहम्मद शहजाद उर्फ विजय दास, घर बंग्लादेश, काम सफाईकर्मी, सैफ की पीठ में छुरा मारने वाले की हर डिटेल पढ़िए

रॉय की बहन सबिता जो गली में रहती हैं ने कहा, “मेरे भाई ने जो किया है, वह अकल्पनीय और भयानक है. यह कहते हुए मेरा दिल टूट जाता है, लेकिन अगर उसने ऐसा किया है, तो उसे अंतिम सज़ा मिलनी चाहिए. पीड़िता मेरी तरह एक महिला थी, और एक डॉक्टर थी.”

जब रॉय मुकदमे के दौरान हिरासत में था, तब उसकी मां और बहन उससे मिलने नहीं आईं. जिस दिन से रॉय को गिरफ्तार किया गया, तब से उसकी मां और उसकी बहन, जो उसी गली में करीब एक मिनट की पैदल दूरी पर रहती हैं, के लिए जीवन पहले जैसा नहीं रहा.

संजय की बहन को नहीं हो रहा भरोसा
सबिता जो एक स्कूल टीचर से विवाहित है ने कहा, ”हालांकि मेरा मानना ​​है कि उसने अकेले ऐसा नहीं किया होगा. वे कहते हैं कि वह नशे में भी था. जिस दिन से मेरे भाई को गिरफ्तार किया गया है. घर से बाहर कदम नहीं रखा. मेरे पड़ोस में लोग हमारे परिवार के बारे में बहुत बुरी बातें कर रहे हैं. हर शनिवार को मैं एक स्थानीय मंदिर में जाती थी. मैंने वह भी बंद कर दिया है. जिस दिन से मेरे भाई को गिरफ्तार किया गया है, मुझे अपने ससुराल वालों से भी बहुत कुछ सुनना पड़ रहा है.”

संजय की दो बड़ी बहन और छोटी बहन हैं, सभी विवाहित हैं और अपने पतियों के साथ रहती हैं. एक और बहन की कई साल पहले मृत्यु हो गई थी. कोलकाता पुलिस ने जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के एक दिन बाद 10 अगस्त को रॉय को गिरफ़्तार किया था. उन्हें कोलकाता सशस्त्र पुलिस बटालियन के बैरक से गिरफ़्तार किया गया था – एक पूर्व मुक्केबाज़, वह 2019 में एक नागरिक स्वयंसेवक बन गया. सीबीआई द्वारा मामले को अपने हाथ में लेने के बाद, रॉय से एजेंसी ने पूछताछ की और बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

homewest-bengal

मेरी 3 बेटियां हैं, मैं… संजय रॉय की मां का बयान ला देगा आंखों में आंसू

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन