January 29, 2026
Trending

मुश्किल सवाल है, बाद में बताता हूं…प्लेइंग XI के सवाल पर कन्फ्यूज दिखे अय्यर

  • April 15, 2025
  • 0

Last Updated:April 15, 2025, 19:33 IST IPL 2025: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. टॉस के

मुश्किल सवाल है, बाद में बताता हूं…प्लेइंग XI के सवाल पर कन्फ्यूज दिखे अय्यर

Last Updated:

IPL 2025: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. टॉस के दौरान श्रेयस अपनी प्लेइंग इलेवन बताने में कन्फ्यूज हो गए.

मुश्किल सवाल है, बाद में बताता हूं...प्लेइंग XI के सवाल पर कन्फ्यूज दिखे अय्यर

Yashoraj IT Solutions

टॉस के दौरान श्रेयस अय्यर

हाइलाइट्स

  • IPL 2025 में केकेआर और पंजाब किंग्स की टक्कर
  • टॉस के दौरान कप्तान अय्यर का अजीबोगरीब बयान
  • पंजाब किंग्स की प्लेइग इलेवन ही भूले श्रेयस अय्यर

नई दिल्ली: अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. टॉस के दौरान जब कमेंटेटर हर्षा भोगले ने श्रेयस अय्यर से उनकी प्लेइंग इलेवन पूछी तो पंजाब के कप्तान कन्फ्यूज हो गए. मुस्कुराते हुए जवाब दिया ये तो मुश्किल सवाल है. बाद में बताता हूं.

पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लांपुर में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया, ‘पिछले दो मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और मुझे उम्मीद है कि बाद में ओस एक फैक्टर होगा. अजिंक्य रहाणे से जब पूछा गया कि उन्हें पहले बॉलिंग करनी है तो केकेआर के कप्तान का जवाब था कि वह भी पहले बॉलिंग ही करना चाहते थे.

अंधविश्वासी पिता और चार दिन से बुखार, तबीयत खराब होने के बावजूद अभिषेक शर्मा ने कैसे ठोके 141 रन

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में एक बदलाव है. मोईन अली की जगह एनरिक नोर्टजे को शामिल किया है. दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने मार्कस स्टोइनिस की जगह जोश इंगलिस को मौका दिया है. चोटिल फर्ग्यूसन की जगह बार्टलेट को शामिल किया गया है. पंजाब के घरेलू मैदान की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां अभी तक दो मैच खेले गए हैं जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया था.


source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar